Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगैर शूटिंग किए Bigg Boss 18 के सेट से क्यों लौट गए थे Akshay Kumar? सलमान खान हैं वजह

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 11:18 AM (IST)

    Bigg Boss 18 Grand Finale बीती रात रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले खत्म हुआ है और Karanveer Mehra विनर बने। लेकिन ये फिनाले अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर भी चर्चा में है क्योंकि वह बगैर शूटिंग के बिग बॉस 18 के सेट से लौट गए। आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या वजह थी जो अक्की ने Salman Khan के शो में एंट्री नहीं ली।

    Hero Image
    अक्षय कुमार और सलमान खान (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 19 जनवरी यानी कल बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) का समापन हुआ है। इस सीजन को करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने जीता है, जबकि विवियन डीसेना (Vivian Dsena) फर्स्ट रनरअप रहे। बिग बॉस 18 के फिनाले में सलमान खान के साथ मंच पर आमिर खान जैसी कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी पहुंच गए थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ जो बगैर शूट किए अक्की बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के सेट से चले गए। आइए जानते हैं कि ऐसी क्या वजह थी, जो अक्षय ने सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो को बीच में छोड़ दिया।

    क्यों अक्षय कुमार ने नहीं की बिग बॉस 18 की शूटिंग

    दरअसल अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया रविवार को अपनी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले के सेट पर पहुंचे। तयसमायनुसार अक्की और वीर सेट पर आ गए, लेकिन बाद में ज्यादा देर इंतजार करने की वजह से अक्की वीर को अकेला छोड़कर चले गए। इसको लेकर सलमान ने खुद बिग बॉस 18 के मंच पर जिक्र किया। उन्होंने बताया-

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss Tamil Season 8 के विनर बने यूट्यूबर Muthukumaran, विजय सेतुपति ने थमाया इतने लाख का चेक

    वीर यहां पर अपनी फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन करने आए हैं, जो 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस मूवी में मेरे दोस्त अक्षय कुमार भी हैं, वो भी हमारे साथ यहां होते, लेकिन मैं थोड़ा लेट हो गया और वह अपनी कमिटमेंट के एक दम पक्के हैं, जिसकी वजह से वह किसी और फंक्शन के लिए निकल गए। 

    इस मूवी के सेट पर निकल गए थे अक्षय

    इस तरह से सलमान ने अक्षय कुमार के बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में शामिल न होने की वजह बताई। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार अक्षय कुमार वक्त के पाबंद और वह दोपहर 2:15 मिनट पर बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंच गए, लेकिन सलमान खान 1 घंटे देर से आए और इसकी वजह से अक्की ज्यादा इंतजार नहीं कर सके। ऐसे में सलमान असली वजह रहे, जिसके चलते अक्की बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के सेट से चले गए।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    बताया जा रहा है कि उनको जॉली एलएलबी 3 के सेट पर पहुंचना था। इस फिल्म में वह अभिनेता अरशद वारसी के साथ नजर आने वाले हैं। इस मूवी की शूटिंग का आधा हाफ लगभग पूरा हो गया है और अनुमान है कि इस साल के मध्य में जॉली एलएलबी 3 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 से हार के बाद पति Vivian Dsena पर गुस्सा करती दिखीं नौरान अली? खामोश होकर सुनी बीवी की बात!