Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 4: कब और कहां शुरू होगा Salman Khan का बिग बॉस ओटीटी 4, EX विनर को मिलेगी ये जिम्मेदारी?

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 05:10 PM (IST)

    Bigg Boss Season 4 हाल ही में टीवी पर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 18 का समापन हुआ है जिसके विजेता करणवीर मेहरा रहे। अब बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं। इस बीच ओटीटी पर सलमान खान (Salman Khan) के इस रियलिटी शो से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आ गया है जो बिग बॉस के फैंस के लिए बेहद जरूरी है।

    Hero Image
    बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर आया अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनालेहाल ही में 19 जनवरी को खत्म हुआ है। सलमान खान (Salman Khan) के इस शो के विनर टीवी एक्टर करणवीर मेहरा रहे। अब जब टीवी पर बिग बॉस समाप्त हो गया है तो इस रियलिटी शो के फैंस ओटीटी पर इसका इंतजार कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच ओटीटी पर बिग बॉस सीजन 4 (Bigg Boss OTT 4) को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं। जिसमें शो की शुरुआत से लेकर सलमान की वापसी से जुड़े अपडेट मौजूद हैं। आइए इनके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।

    ओटीटी पर कब और कहां शुरू होगा बिग बॉस 4

    पिछले सीजन की तुलना में देखा जाए तो टीवी पर खत्म होने के करीब 6 महीने बाद बिग बॉस ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाता है। बीते साल बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को 2 अगस्त को शुरू किया गया था। लेकिन इस बार ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई में बिग बॉस ओटीटी 4 को शुरू किया जा सकता है। 

    ये भी पढ़ें- ‘उसके पास इतना पैसा है...' Karanveer Mehra पर मीडिया खरीदने के आरोप पर बोलीं Chum Darang

    फोटो क्रेडिट- जियो सिनेमा

    मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। बता दें कि बीते साल बिग बॉस ओटीटी 3 में मेकर्स को कमर्शियल तौर पर काफी नुकसान झेलना पड़ा था। जिसको लेकर सीजन 4 भी पर संकट के बादल थे। लेकिन अब बिग बॉस ताजा खबरी के अनुसार ओटीटी पर बिग बॉस 4 की वापसी हो सकती है।

    इस विनर को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

    बिग बॉस ताजा खबरी के अनुसार बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर रहे एल्विश यादव को इस रियलिटी शो को लेकर अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। ऐसी खबरें चल रही हैं कि एल्विश इस शो को होस्ट कर सकते हैं। लेकिन ऐसा कहना अभी जल्दबाजी होगा।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    क्योंकि जिस तरह से बीते साल बिग बॉस ओटीटी 3 का हश्र हुआ है, उसके बाद तो सलमान खान की वापसी ही ओटीटी पर इसे बचा सकती है। बता दें कि बीते साल अनिल कपूर ने इसे होस्ट किया था।

    कौन बना था पिछले सीजन का विनर

    बिग बॉस ओटीटी के इतिहास को अभी तक 3 सीजन हो चुके हैं। जिसमें पहले सीजन को टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम किया था। जबकि दूसरे सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एल्विश यादव ने बाजी मारी थी। इसके बाद बीते साल बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की ट्रॉफी सना मकबूल के हाथों में गई थी।

    ये भी पढ़ें- 'हमने उन्हें बुलाया था जो...', Karanveer Mehra को पार्टी में न बुलाने पर Vivian Dsena की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी