Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘उसके पास इतना पैसा है...' Karanveer Mehra पर मीडिया खरीदने के आरोप पर बोलीं Chum Darang

    करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) को फैंस एक साथ देखने के लिए बेताब हैं। बिग बॉस हाउस में दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि वह करण को पसंद करती हैं लेकिन किसी भी तरह का फैसला घर से बाहर जाकर लेंगी। अब चुम ने करणवीर मेहरा पर लगे मीडिया खरीदने के आरोप पर चुप्पी तोड़ी है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 26 Jan 2025 12:20 PM (IST)
    Hero Image
    करणवीर मेहरा पर लगे आरोपों पर बोलीं चुम दरांग (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें फराह खान (Farah Khan) के साथ देखा गया। एक्टर ने पोस्ट शेयर कर अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा हिंट दिया। बीबी हाउस के अंदर करण का दोस्ती और प्यार का रिश्ता देखने को मिला। चुम दरांग (Chum Darang) के साथ उनके खास रिश्ते को फैंस ने प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक्ट्रेस ने सलमान खान के सामने कहा था कि वह घर से बाहर जाकर इसके बारे में विचार करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने करण के ऊपर एक आरोप लगाया था। उन्होंने मीडिया राउंड के दौरान मीडिया पर पक्षपात करने का तंज कसा। इतना ही, उन्होंने सभी के सामने कह दिया कि ये करणवीर मेहरा की मीडिया है। बिग बॉस 18 के विनर बनने के बाद करण खुद कई बार इस पर रिएक्शन दे चुके हैं। एल्विश के पॉडकास्ट में भी उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने विजेता बनने का कारण बताया।

    पेड मीडिया विवाद पर बोलीं चुम दरांग

    इस बीच चुम दरांग ने बॉलीवुड बबल से बातचीत करते हुए करण पर लगे पेड मीडिया के आरोप पर बात की। उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने पहले भी बताया है, मीडिया सभी के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है। अगर बात पेड मीडिया की है तो करण ने खुद भी बोला है कि उसके पास इतने पैसे नहीं है, जो वो मीडिया को खरीद पाएगा। मुझे लगता है कि वो कमेंट बिल्कुल भी सही नहीं था।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'हमने उन्हें बुलाया था जो...', Karanveer Mehra को पार्टी में न बुलाने पर Vivian Dsena की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

    करणवीर के साथ कैसे जुड़ा एक्ट्रेस का नाम?

    बिग बॉस 18 के दौरान करणवीर मेहरा खुद अपनी दो टूट चुकी शादियों पर बात कर चुके हैं। उन्होंने चुम को भी इसके बारे में स्पष्टता के साथ बताया था। बीबी हाउस के दौरान करण और चुम का रिश्ता मजबूत हुआ है। दोनों शो में पहली बार मिले, लेकिन उनकी दोस्ती मजबूत नजर आती है।

    Photo Credit- Instagram

    करण के फैंस बेसब्री से जानना चाहते हैं कि क्या दोनों का रिश्ता आने वाले समय में दोस्ती से आगे बढ़ पाएगा। इस बारे में भी चुम ने चुप्पी तोड़ी है। बधाई दो की एक्ट्रेस का कहना है कि अभी-अभी वह घर से बाहर आई हैं और उन्हें अभी थोड़ा समय चाहिए। उनकी मुलाकात अभी सही से करण के साथ हो भी नहीं पाई है। वह जल्द ही शिल्पा शिरोडकर के घर पर उनसे मुलाकात करेंगी।

    ये भी पढ़ें- ‘पास्ट को पास्ट में रहने देते हैं…’ Karanveer Mehra की दो टूटी शादियों पर बोलीं Chum Darang