‘पास्ट को पास्ट में रहने देते हैं…’ Karanveer Mehra की दो टूटी शादियों पर बोलीं Chum Darang
बिग बॉस के हर सीजन में कुछ प्यार के रिश्ते देखने को मिलते हैं। सीजन 18 में चुम दरांग (Chum Darang) और करणवीर मेहरा के रिश्ते ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। करण ने अपनी फीलिंग्स के बारे में खुलकर बात की। वहीं चुम ने घर से बाहर जाकर इसा बारे में विचार करने की बात कही थी। अब करणवीर के एक्स रिलेशनशिप पर एक्ट्रेस चुम का रिएक्शन आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) की जोड़ी को चुम दरांग के साथ दर्शकों ने खूब प्यार दिया। करण घर के अंदर और बाहर निकलने के बाद भी चुम के प्रति अपनी भावनाओं को छिपाने की कोशिश नहीं करते हैं। करणवीर ने एल्विश यादव के पॉडकास्ट में भी बताया था कि उनके रिश्ते से जुड़ा फैसला चुम के हाथ में है। इस बीच चुम दरांग ने करणवीर मेहरा की दो टूटी शादियों पर बात की है।
बिग बॉस हाउस के अंदर एक्ट्रेस चुम दरांग (Chum Darang) ने इस बात को जरूर स्वीकार किया कि उन्हें करण अच्छे लगते हैं, लेकिन उन्होंने रिश्ते की शुरुआत करने के परमिशन नहीं दी थी। सलमान खान के पूछने पर चुम ने कहा था कि उनका 10 साल पुराना कोई रिलेशनशिप है और संभावना है कि वह पुराने पार्टनर के साथ वापस जा सकती हैं। बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद फैंस करण और चुम को साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
करणवीर की दो टूटी शादियों पर बोलीं चुम दरांग
चुम दरांग ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में करणवीर मेहरा की दो टूटी शादियों पर बात की। उन्होंने कहा, करण का जो कुछ था वो पास्ट का हिस्सा है और जीवन में आगे बढ़ना बेहद जरूरी होता है। इस वजह से पास्ट को पास्ट में रहने देते हैं। करण ने भी कई इंटरव्यू में बोला कि हम अपने पुराने अनुभवों से सीखते हैं और उसके बाद बेहतर इंसान बनते हैं। एक्ट्रेस के बयान से इतना साफ हो गया है कि उन्हें करणवीर मेहरा के एक्स रिलेशनशिप से किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।
Photo Credit- Instagram
क्या करण के साथ रिश्ता शुरू करेंगी चुम दरांग?
पवित्र रिश्ता एक्टर के साथ रिश्ता जारी रखने से जुड़े सवाल का भी चुम ने जवाब दिया। उनका कहना है कि वह अभी घर से बाहर आए हैं और सही से एक-दूसरे से मिल भी नहीं पाए हैं। बस दोनों की फोन पर बात हुई है और जल्द ही वह शिल्पा शिरोडकर के घर पर मिलेंगे। इसके बाद उन्हें बहुत सारी बातें करनी हैं। एक्ट्रेस ने इस बारे में अभी थोड़ा टाइम मांगा है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- ‘मजा आया था…’ Ragini MMS 2 में सनी लियोनी के साथ काम करने पर ये क्या बोल गए Karanveer Mehra
एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में चुम दरांग ने क्या कहा?
चुम दरांग ने अपने 10 साल पुराने एक प्रेम के रिश्ते का बिग बॉस 18 में जिक्र किया था। अब उनसे पूछा गया कि क्या वह एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ सुलह करेंगी। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, जैसा कि मैंने घर के अंदर भी बताया था, यह थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसमें परिवार भी शामिल है। अभी-अभी शो से बाहर आए हैं तो थोड़ा समय दो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।