पाकिस्तान से आए वोट? Karanveer Mehra की जीत पर Elvish Yadav ने उठाया सवाल, तिलमिला गए विनर
बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) कई वजहों से चर्चा में बने हुए हैं। रजत दलाल समेत ज्यादातर स्टार्स उनकी जीत पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। फैंस तो करणवीर के विनर बनने के बाद बिग बॉस को ही ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव ने करण से उनकी जीत पर सवाल पूछा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने जीती है। विनर बनने के बाद से ही एक्टर का नाम चर्चा में है। वोटिंग ट्रेंड्स में रजत दलाल (Rajat Dalal) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) का नाम आगे चल रहा था। लोगों ने उनके गेम की सराहना जरूर की, लेकिन बेहद कम लोगों को अंदाजा था कि वह इस शो के विजेता बन सकते हैं। रजत ने भी कई इंटरव्यू में करण की जीत पर हैरानी जाहिर की है। इस बीच एल्विश यादव ने करण से खुद उनके जीतने का राज पूछा है।
एल्विश यादव (Elvish Yadav) का पॉडकास्ट इन दिनों खासा चर्चा में है। इसमें वह स्टार्स को अपने शो में बुलाते हैं और अलग अंदाज में उनसे बातचीत करते हैं। एल्विश के शो का नाम 'फोड़कास्ट विद एल्विश' है। इसके लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा नजर आए। बता दें कि एल्विश और रजत की दोस्ती काफी पुरानी है। वह अपने दोस्त के लिए मीडिया राउंड में बहस करते भी नजर आए थे।
एल्विश ने किया करणवीर से वोटिंग पर सवाल
करणवीर फैन फॉलोइंग के मामले में रजत दलाल और विवियन डीसेना से काफी पीछे है। यही कारण है कि उनके विनर बनने पर कुछ लोगों को हैरानी हो रही है। एल्विश ने करण से पूछा कि भाई मुझे एक बात बताओ, सोशल मीडिया पर रजत दलाल के 1000 फॉलोअर्स हैं और विवियन के भी। लेकिन इन दोनों के बीच में करण ट्रॉफी कैसे लेकर जीत गया? आपको क्या लगता है कि किसने वोट किया?
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- ‘पंगा मत लेना…’ Rajat Dalal का Karanveer Mehra पर फूटा गुस्सा! वीडियो शेयर कर दे दी चेतावनी
करणवीर ने दिया ऐसा जवाब
बिग बॉस हाउस के अंदर भी देखने को मिला कि करण अपनी बात को शानदार ढंग से लोगों के सामने रखते थे। करणवीर के जवाब देने से पहले ही एल्विश ने कहा, अब आप कह देना कि न्यूट्रल ऑडियंस। इतना सुनने के बाद करणवीर कहते हैं, नहीं-नहीं। एल्विश फिर कहते हैं कि वोट पाकिस्तान से तो नहीं आए हैं? तमाम सवालों का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, 'सभी वोट हिंदुस्तान से आए हैं। जब वोटिंग होती थी तो ऐसा सुनने में आता था कि लोगों को जाकर पैसे दे देते थी कि इसे वोट दो। मैंने सोचा अगर मुझे कोई ऐसा बोलेगा तो मैं पैसे रख लूंगा, लेकिन वोट उसे ही करूंगा जिसने अच्छा गेम खेला है। कहीं विवियन और बाकी लोगों के साथ ऐसा तो नहीं हुआ है। ऐसा कुछ जरूर हो सकता है, तुम इसके ऊपर थोड़ा इंक्वायरी बिठाओ।'
Photo Credit- Instagram
करणवीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस उनके जवाब देने के तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, करणवीर को बोलने में कोई हरा ही नहीं सकता है। इसके अलावा ज्यादातर लोग उनकी बात से सहमति जताते नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।