Karanveer Mehra से तलाक के बाद एक्स वाइफ Nidhi Seth ने की दूसरी शादी, फोटोज शेयर कर कहा- 'प्यार संघर्ष नहीं'
Karanveer Mehra से अलग होने के दो साल बाद निधि सेठ (Nidhi Seth) ने दूसरी शादी कर ली है। बीते दिन एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को दंग कर दिया। अप्रैल 2023 में ही करणवीर मेहरा का एक्स वाइफ निधि सेठ से तलाक हुआ था। दोनों ने 2021 में शादी की थी और दो साल बाद ही अलग हो गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक ओर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss Season 18) की ट्रॉफी हासिल कर ली है, दूसरी ओर उनकी एक्स वाइफ निधि सेठ (Nidhi Seth) ने अचानक शादी से हर किसी को दंग कर दिया। हाल ही में, निधि ने दूसरी शादी की है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
निधि सेठ से करणवीर मेहरा की दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी देविका मेहरा से 2018 में अलग होने के बाद करणवीर ने 2021 में कामना फेम एक्ट्रेस निधि सेठ से दूसरी शादी रचाई थी। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली। 2023 में दोनों ऑफिशियली अलग हो गए। अब निधि ने दूसरी शादी कर ली है।
निधि सेठ ने की दूसरी शादी
निधि सेठ ने 23 जनवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया। निधि ने अपने न्यूली हसबैंड के साथ बैंगलोर के एक मंदिर में शादी की। इस दौरान एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहनी और गोल्ड ज्वेलरी से अपना लुक कंप्लीट किया। मिनिमल लुक में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, दूल्हेराजा ब्लू कलर के फ्लोरल कुर्ता और व्हाइट पायजामा में दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Karanveer Mehra के दो तलाक पर सारा अरफीन का वार, Bigg Boss 18 से एलिमिनेट होते ही निकाली भड़ास
Nidhi Seth with second husband and parents - Instagram
दो साल से डेट कर रही थीं निधि
शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए निधि सेठ ने बताया कि वह दो साल से अपने न्यूली हसबैंड को डेट कर रही थीं। निधि ने कैप्शन में लिखा, "आपने मुझे दिखाया है कि प्यार संघर्ष नहीं है, बल्कि यह एक साझा करने वाली खूबसूरत जर्नी है। हमारी शादी में 'मैं' से ज्यादा 'हम' का महत्व है। आपकी अट्टू निष्ठा और परवाह मुझे प्यार से भरा और फ्री महसूस कराता है और मुझे विश्वास है कि हमारा बंधन हर दिन मजबूत होता जा रहा है।"
निधि सेठ ने आगे कहा, "पिछले दो सालों से आपने यादों को खजाने में बदल दिया है और हर खुशी व चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे हो। मैं आपके सपोर्ट, दयालुता और हमारे बीच के खूबसूरत रिश्ते के लिए आभारी हूं। मेरा सहारा बनने के लिए, मुझे 'हां' कहने के लिए और मेरी जिंदगी को प्यार से भरने के लिए आपका शुक्रिया। आई लव यू एसके।" निशा रावल, फलक नाज समेत कई स्टार्स और फैंस ने उन्हें शादी की बधाइयां दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।