Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karanveer Mehra के दो तलाक पर सारा अरफीन का वार, Bigg Boss 18 से एलिमिनेट होते ही निकाली भड़ास

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 11:08 AM (IST)

    रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में करणवीर मेहरा और सारा अरफीन खान के बीच जरा भी नहीं बनती थी। यहां तक कि शो से निकलने से ठीक कुछ समय पहले ही सारा का करण से बुरा झगड़ा भी हुआ था और उन्होंने अभिनेता के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही थी। अब एक्ट्रेस ने करण के दो तलाक को लेकर निशाना साधा है।

    Hero Image
    सारा अरफीन खान ने करणवीर मेहरा पर साधा निशाना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) का पत्ता कट गया है। वह घर से निकलते ही कई खुलासे कर रही हैं और उन कंटेस्टेंट्स के खिलाफ बयान दे रही हैं, जो उन्हें फूटी आंख भी नहीं भाते थे। कशिश कपूर और विवियन डीसेना के बाद अब सारा ने करण पर हमला बोला है, वो भी उनके दो तलाक का जिक्र करके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा शुरू से बिग बॉस के घर में विरोधी रहे हैं। उनकी आपस में सोच हमेशा टकराई है। एलिमिनेट होने से पहले सारा और करण का बुरा झगड़ा भी हुआ था। सारा ने करण पर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया था और कहा था कि वह उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी। अब उन्होंने बिग बॉस से बाहर निकलकर करण के दो तलाक को लेकर निशाना साधा है।

    सारा ने करण को बताया टॉक्सिक

    एक्स पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, सारा अरफीन ने करणवीर मेहरा के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने कहा, "अगर करणवीर जानता था कि महिलाओं से कैसे बात करनी है और उनके साथ कैसे व्यवहार करना है, तो उसने दो बार तलाक क्यों लिया? उन्होंने महिलाओं के सम्मान के बारे में बात करने का अधिकार कैसे पाया, जबकि उनके पास कोई अधिकार नहीं है? उनके एक्शन ने उनके सभी दावों को झुठला दिया है, जो हमेशा दावा करते रहते हैं कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं, वे सबसे टॉक्सिक हैं।" 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कंगना रनौत ने टॉप 4 कंटेस्टेंट्स का नाम कर दिया रिवील! कहा- 'बड़े नाटक किए इन लोगों ने'

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Arfeen Khan (@saraarfeenkhan)

    करण के खिलाफ नहीं लेंगी लीगल एक्शन

    पिछले हफ्ते टाइम गॉड के टास्क में सारा अरफीन खान और करण की लड़ाई हो गई थी। सारा ने आरोप लगाया था कि करण ने उन्हें धक्का दिया है जिससे उन्हें चोट लगी है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह करण के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी। हालांकि, अब पेशे से लाइफ कोच सारा ने लीगल एक्शन लेने से इनकार किया है। उनका कहना है कि यह सिर्फ गेम था और वह किसी की जिंदगी बर्बाद नहीं कर सकती हैं।

    Sara Arfeen

    मालूम हो कि करणवीर मेहरा की दो शादियां टूट गई हैं। उनकी पहली शादी देविका मेहरा से 2009 में हुई थी लेकिन 2018 में उनका तलाक हो गया था। फिर 2021 में उन्होंने निधि सेठ से दूसरी शादी की थी, लेकिन यह शादी भी दो साल में ही खत्म हो गई। पिछले साल ही अभिनेता का दूसरा तलाक हुआ था। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'यही होना चाहिए विनर', Sara Arfeen ने एविक्शन के बाद खोला राज, ट्रॉफी के हकदार का बताया नाम