Bigg Boss 18: Karanveer Mehra और रजत दलाल हुए एक दूसरे के साथ हिंसक, Kangana Ranaut को लगानी पड़ गई Emergency
बिग बॉस के घर में अब नया बवाल मचने वाला है। शो में जल्दी ही कंगना रनौत अपनी नई फिल्म इमरजेंसी की प्रमोशन के लिए पहुंचने वाली हैं। इसी बीच घर के एक टास्क में करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच तीखी तकरार देखने को मिल रही है। मामला इतना गंभीर हो जाता है कि रजत एक बार फिर हाथापाई पर उतर आते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो में आ रहे ट्विस्ट दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। वीकेंड का वार पर सलमान खान भी शो के फैंस का खूब मनोरंजन किया था। अब शो में अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत अपनी नई फिल्म इमरजेंसी की प्रमोशन के लिए नजर आने वाली हैं। शो में उनके आने से उम्मीद की जा रही है कि हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच गंदी फाइट देखने को मिल रही है।
बिग बॉस में इमरजेंसी लगाने पहुंची कंगना रनौत
लंबे वक्त से चर्चा में रही कंगना की फिल्म को फाइनल रिलीज डेट मिल गई है और नए साल के मौके पर इसे थिएटर में उतारा जाने वाला है। इसकी प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस सलमान खान के पॉपुलर शो में पहुंच रही हैं। प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि घर में आते हुए कहती हैं कि घरवालों बहुत हो गया आप लोगों का, अब घर में लगेगी असली इमरजेंसी। अब देखना है कि एक्ट्रेस घर में आकर कंटेस्टेंट के साथ क्या नया गेम खेलती हैं।
करणवीर मेहरा और रजत का समीकरण
कंगना रनौत के अलावा बिग बॉस ने घरवालों को नया टास्क दिया है करने के लिए जिसमें एक बार फिर रजत दलाल का रौद्र रूप नजर आ रहा है। आने वाले एपिसोड में करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच के समीकरण गंदा रूप लेने वाले हैं।
बिग बॉस की अपडेट शेयर करने वाले एक पेज की पोस्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर को घर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन होने वाला है। इस दौरान कंटेस्टेंट के बीच डॉक्टर पेशेंट का टास्क होने वाला है जिसमें फिर रजत और करण की भिड़ंत होगी, इस बार अविनाश भी इसमें करण का साथ देने वाले हैं।
View this post on Instagram
जंग का मैदान बना डॉक्टर पेशेंट टास्क
टास्क के दौरान अविनाश और करणवीर रजत को बुलाते हैं और उनकी दाढ़ी शेव कर देते हैं जिससे वो आग बबूला हो उठते हैं। वहीं दूसरी तरफ घरवाले भी ये सब देखकर चौंक जाते हैं। रजत ने पहले तो टास्क के दौरान गुस्से में करण का हाथ झटका था।
फिर जब रजत दलाल के हाथों में जब डॉक्टर की पावर आई तो उन्होंने करण को बुलाया और उनपर कीचड़ फेंका। इसके साथ ही वो कहते दिखे कि जितने मेरे बाल कटे हैं उतने ही करण के काटूंगा मैं। दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि वे बिग बॉस के हाउस को जंग का मैदान बना देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।