Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: टाटा कहने का आ गया वक्त! इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार, एक का नाम करेगा हैरान

    विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) खूब धमाकेदार रहा। शो से एक कंटेस्टेंट सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) एलिमिनेट हो गई हैं और अब बिग बॉस को टॉप 10 कंटेस्टेंट्स भी मिल गए हैं। हालांकि इनमें से 7 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया गया है और दो सेफ हो गए हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 30 Dec 2024 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 18 में इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) खूब चर्चाओं में है। बिग बॉस हाउस का माहौल बहुत गरमाया हुआ है। दोस्ती में दरार और जुबानी जंग की वजह से वे लाइमलाइट बटोर रहे हैं। पिछले हफ्ते सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) ने खूब हलचल मचाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम गॉड का टास्क जीतने के लिए उन्होंने एड़ी चोटी का दम लगा दिया था और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के साथ उनका झगड़ा भी हो गया था। मगर बीते वीकेंड का वार में उनका पत्ता कट गया। सारा के जाते ही शो को टॉप 10 मिल गए हैं। मगर इनमें से एक और कंटेस्टेंट्स जल्द ही बाहर होने वाला है। 

    नॉमिनेशन टास्क में हुआ झटका

    दरअसल, बिग बॉस के घर में अगले एलिमिनेशन के लिए कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया गया है। इस बार 7 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है, जिसमें से एक का नाम सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो भी सामने आया है। इस बार नॉमिनेशन टास्क दो लोगों को सेफ करने के लिए है। दीवार पर जिन दो कंटेस्टेंट्स की फोटो लगेगी, वही सेफ हो पाएंगे। 

    चाहत पांडे ने विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया और उन्हें शो का सबसे बोरिंग कंटेस्टेंट बताया। अविनाश मिश्रा ने रजत दलाल को नॉमिनेट किया और कहा कि वह भरोसे के लायक नहीं हैं। सबसे ज्यादा नाटक उसी ने किए हैं। रजत ने शिल्पा को सेफ करके करण को नॉमिनेट किया। आखिरी नॉमिनेशन बहुत शॉकिंग रहा। शिल्पा ने सेफ जॉन के लिए करण के साथ ईशा की फोटो लगाई जिसे देख चुम दारंग दंग रह गईं। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: हो गया कांड! छिन गई Vivian Dsena की गद्दी, 'बॉस' के बाद अब विनर भी बनेगा ये कंटेस्टेंट?

    ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

    इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उसमें 7 कंटेस्टेंट्स का नाम है। 

    • ईशा सिंह
    • चाहत पांडे
    • रजत दलाल
    • कशिश कपूर
    • विवियन डीसेना
    • अविनाश मिश्रा
    • श्रुतिका अर्जुन

    करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर नॉमिनेशन से सेफ हैं, जबकि चुम दारंग टाइम गॉड बनी हैं। हैरानगी की बात है कि नॉमिनेशन में श्रुतिका अर्जुन का नाम भी सामने आया है जो यूजर्स को हजम नहीं हो रहा है। अब देखना होगा कि इनमें से कौन सा कंटेस्टेंट नए साल में बाहर होगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान ने बता दिया Eisha Singh के ब्वॉयफ्रेंड का नाम! शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस