Bigg Boss 18: करणवीर का खुलासा, Shalin Bhanot के साथ घंटों वीडियो कॉल पर रहती थीं Eisha Singh?
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारियां भी अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने ईशा सिंह (Eisha Singh) से उनके ब्वॉयफ्रेंड से जुड़ा सवाल किया। इसके बाद करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने शालीन का नाम ईशा के साथ जुड़ने पर उनसे बात की। बातचीत के दौरान करण ने अनजाने में कुछ और खुलासे कर दिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के चर्चित कंटेस्टेंट्स का नाम लिया जाए तो ईशा सिंह (Eisha Singh) का जिक्र जरूर होगा। सलमान खान के विवादित रियलिटी शो में एक्ट्रेस कई वजहों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। अविनाश मिश्रा के साथ उनकी दोस्ती पर घरवालों समेत सलमान खान भी सवाल उठा चुके हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में भाईजान ने ईशा से उनके ब्वॉयफ्रेंड के बारे में सवाल किया। इसके बाद से ही उनका नाम शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ जोड़ा जाने लगा।
सलमान खान (Salman Khan) ने कहा, 'आपने शिल्पा जी को बताया कि घर के बाहर आपका कोई ब्वॉयफ्रेंड है।' हालांकि, ईशा ने इस बात को स्वीकार करने से मना कर दिया। फिर सलमान ने उन्हें शालीन का नाम लेते हुए चिढ़ाया। अब भाईजान के बाद करणवीर मेहरा ने शालीन भनोट से जुड़ा एक खुलासा ईशा से बातचीत के दौरान किया।
शालीन के साथ वीडियो कॉल पर रहती थीं ईशा
घरवालों के सामने शालीन का नाम आने के बाद करणवीर मेहरा को भी एक किस्सा याद आ गया। लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि करणवीर मेहरा ने ईशा सिंह के साथ बैठकर अलग से बातचीत की। करणवीर ने ईशा से सवाल किया, वो ईशा तुम हो? जो शालीन को मैनेज करती है। इसका जवाब में ईशा ने बताया कि वह ऐसा नहीं करती हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान ने बता दिया Eisha Singh के ब्वॉयफ्रेंड का नाम! शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस
ईशा के सामने करणवीर ने खुलासा किया कि खतरों के खिलाड़ी 14 के दौरान शालीन घंटों तक वीडियो कॉल पर रहते थे। हालांकि, ईशा का कहना है कि उनकी बात नहीं होती थीं। फिर करण ने सवाल किया कि क्या कोई और ईशा है। उन्होंने बताया कि शालीन भनोट हमेशा किसी ईशा का नाम लेता था।
Photo Credit- Instagram
ईशा सिंह ने शालीन को बताया अच्छा दोस्त
करणवीर के सवालों का जवाब देते हुए ईशा ने कहा, 'हम अच्छे दोस्त हैं और उनकी जिंदगी में मिलते-जुलते नाम के और लोग भी हैं।' करण से बात करते हुए ईशा ने दावा किया है कि शालीन के साथ उनका रिश्ता केवल दोस्ती का है। करणवीर मेहरा ने अविनाश से जुड़ा सवाल भी ईशा से पूछ लिया। उन्होंने कहा, अगर ऐसा कुछ नहीं है तो तुम अविनाश को हां क्यों नहीं बोल रही हो। एक्ट्रेस का कहना है कि उनके घर में काफी उलझनें हैं और इस चीज पर वह बिग बॉस शो से बाहर जाकर ही बात करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।