Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: हो गया कांड! छिन गई Vivian Dsena की गद्दी, 'बॉस' के बाद अब विनर भी बनेगा ये कंटेस्टेंट?

    बिग बॉस 18 अब बहुत ही क्रूशियल स्टेज पर आ चुका है ऐसे में कोई भी कंटेस्टेंट घर से ट्रॉफी के इतने नजदीक पहुंचकर एलिमिनेट नहीं होना चाहता। विवियन डीसेना-करणवीर मेहरा रजत दलाल और साथ ही अविनाश मिश्रा इस सीजन के सबसे मजबूत खिलाड़ी मानें जा रहे हैं। हाल ही में फैंस ने विवियन की जगह इस हफ्ते गद्दी पर किसी और को बिठाया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Sat, 28 Dec 2024 03:03 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 18 में इस हफ्ते ये बना बॉस/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 को कैसे दो महीने बीत गए ये पता ही नहीं चला। इस सीजन की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी और अब इस शो में महज 11 सदस्य बचे हुए हैं। अब ये शो एक ऐसे पड़ाव पर हैं, जहां कोई भी कंटेस्टेंट ट्रॉफी के नजदीक जाने के लिए किसी की भी पीठ पर छुरा घोंप सकता है। जहां विवियन डीसेना ने पत्नी के समझाने के बाद अपना गेम अप कर दिया, वहीं अविनाश मिश्रा भी अब इस पड़ाव पर आकर एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवियन से लेकर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और चुम दरांग तक घर में भले ही अपने-अपने गेम को मजबूत मान रहे हों, लेकिन बाहर बैठे दर्शकों का कुछ और ही मानना है। पिछले कई हफ्ते किंग की कुर्सी पर बैठे विवियन डीसेना की जगह अब ऑडियंस ने किसी और को दे दी है। इस हफ्ते कौन बना बॉस ऑफ द हाउस चलिए जानते हैं: 

    विवियन डीसेना की जगह इस कंटेस्टेंट को दर्शकों ने बनाया बॉस

    बिग बॉस 18 अपने 13वें हफ्ते में है, ऐसे में कंटेस्टेंट घर में भले ही समीकरण कितने भी बना ले, ऑडियंस तो उसी को वोट देने वाली है, जिसका गेम उन्हें पसंद आएगा। हर हफ्ते मेकर्स सोशल मीडिया पर एक सर्वे करते हैं कि उन्हें वीकली बेसेस पर किसका गेम पसंद आ रहा है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सलमान ने बता दिया Eisha Singh के ब्वॉयफ्रेंड का नाम! शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस

    इस हफ्ते पहले जहां विवियन की जगह ऑडियंस ने रजत दलाल 'किंग ऑफ द वीक' बनाया, वहीं करणवीर मेहरा 13वें हफ्ते में 'बॉस ऑफ द वीक' बने। जियो सिनेमा ने करणवीर मेहरा की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इस हफ्ते का बॉस मीटर करणवीर मेहरा हैं, जिन्हें आपने बहुत सारा प्यार देकर नंबर 1 बनाया है"। 

    Photo Credit- Instagram 

    करणवीर मेहरा के इस हफ्ते बॉस बनने पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

    जियो सिनेमा (Jio Cinema) के इस पोस्ट पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यस करणवीर मेहरा विनर है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "करणवीर मेहरा बिग बॉस के घर में सबसे रियल पर्सनैलिटी है"। एक अन्य यूजर ने लिखा, "करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 का विनर बनने लायक है"। 

    Photo Credit- Instagram

    आपको बता दें कि करणवीर मेहरा का गेम पहले दिन से ही काफी मजबूत हैं। वह बिना किसी से झगड़े वन लाइनर कहकर बात को खत्म कर देते हैं। बीते एपिसोड में जब सारा आरफीन ने करणवीर मेहरा पर उन्हें पिन डाउन करने का आरोप लगाया, तो विवियन डीसेना अपने फ्रेनेमी से सफाई मांगने पहुंचे, लेकिन अभिनेता ने उनसे कोई भी बात करने से साफ इनकार कर दिया। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: खत्म हो जाएगा Avinash Mishra और ईशा सिंह का प्यार? इस शख्स ने किया आग में घी का काम