Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: खत्म हो जाएगा Avinash Mishra और ईशा सिंह का प्यार? इस शख्स ने किया आग में घी का काम

    बिग बॉस 18 में इस हफ्ते वीकेंड का वार कंटेस्टेंट को बहुत भारी पड़ने वाला है क्योंकि इस पूरे हफ्ते घर में तमाशा देखने को मिला। कशिश कपूर ने जहां अविनाश मिश्रा पर आरोप लगाए तो वहीं सारा आरफीन और करणवीर मेहरा के बीच भी धक्का-मुक्की हुई। हालांकि अब अविनाश और ईशा के रिश्ते में भी दरार पड़ने से कोई नहीं रोक सकता।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 27 Dec 2024 08:15 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 18-ईशा और अविनाश का टूटेगा रिश्ता/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल बिग बॉस के घर में प्यार की हवा बहुत देर से चली है। घर में दो ऐसे कपल्स हैं, जिन्हें अक्सर बिग बॉस या फिर सलमान खान उनकी फीलिंग्स का एहसास करवाने की कोशिश में लगे रहते हैं। पहला कपल है चुम दरांग और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और दूसरा है अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ जहां करण और चुम दरांग (Chum Darang) खुलकर एक-दूसरे के प्रति अपनी लाइकिंग को लेकर साफ शब्दों में बता चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ जब अविनाश घर की दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट से बातचीत करते हैं, तो शो में ईशा सिंह की जलन साफ दिखाई देती हैं, लेकिन वह कभी भी खुलकर अपने प्यार का इजहार नहीं करती हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से अविनाश और ईशा के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो रहा है। अब उनके बीच उठी छोटी सी चिंगारी में इस शख्स ने ऐसी आग लगाई है कि शायद उनका रिश्ता अब सुधरना मुश्किल ही लग रहा है। 

    अविनाश-ईशा का खत्म हो जाएगा रिश्ता? 

    जैसे-जैसे समय बीत रहा है, ईशा और अविनाश के बीच तू-तू, मैं-मैं बढ़ती जा रही है। इस वीकेंड के वार में भी ईशा और अविनाश का रिश्ता का सवालों के घेरे में आया। कलर्स ने हाल ही में बिग बॉस 18 में वीकेंड के वार के एपिसोड का एक छोटा सा प्रोमो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) ईशा सिंह पर कई सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:  ‘लव एंगल आपने बनाया…’ Salman Khan के आगे नहीं चली Kashish Kapoor की बनावटी बातें, भाईजान ने निकाल दी हेकड़ी

    वीकेंड के वार में सलमान ईशा को कहते हैं कि उनके लिए अविनाश उनके लिए वह खिलौना है, जिसे जब मन चाहा वो चाभी लगा देती हैं और सोचती हैं कि वह ताली बजाएगा और नाचेगा। जब रजत ने अविनाश को ठरकी बोला, तो आपको नहीं सुनना चाहिए था। साफ दिख रहा है कि आप अपने गेम को दोस्ती से ऊपर रखती हो, अगर अविनाश भी आपकी तरह गेम खेलने लगा तो आपका क्या होगा। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

    ईशा सिंह (Eisha Singh) को मतलबी बताने वाले सलमान खान के इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एक नंबर की मतलबी औरत है ये, आपने बिल्कुल सही कहा"। दूसरे यूजर ने लिखा, "अरे ये उनके बीच की बात है, उन्हें सॉल्व करने दो, आपको ये मुद्दा वीकेंड के वार में नहीं उठाना चाहिए था"। 

    Photo Credit- Instagram 

    एक अन्य यूजर ने लिखा, "ईशा की घर में पहचान इतनी सी है कि वह अविनाश की दोस्त हैं, उससे ज्यादा उन्होंने शो में कुछ नहीं किया है"। अब देखना ये है कि इस वीकेंड के वार में सलमान खान की कहीं बातों के बाद क्या अविनाश और ईशा का रिश्ता सेम रहता है, या फिर वह दोनों गेम में कुछ नया मोड़ लेकर आत हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इनसे पंगा मत लेना! आ रही हैं बॉलीवुड की क्वीन, नए साल पर होगा धमाल या बवाल?