Bigg Boss 18: इनसे पंगा मत लेना! आ रही हैं बॉलीवुड की क्वीन, नए साल पर होगा धमाल या बवाल?
नए साल का जश्न आमतौर पर सभी शोज में मनाया जाता है। सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की धूम देखने को मिलेगी। इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आ गया है। जिसमें देखने को मिल रहा है कि टीवी के विवादित शो में कुछ खास मेहमानों की एंट्री नए साल के एपिसोड के लिए होगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इन दिनों सुर्खियों में हैं। सलमान खान के शो लवर्स तो वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। नया साल आने वाला है और बीबी हाउस में भी इसका जश्न मनाया जाएगा। कलर्स टीवी के आधिकारिक प्रोमो में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिल रही है। खास बात है कि घरवालों के साथ 31 दिसंबर को धूम मचाने के लिए बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस आने वाली हैं।
सलमान खान (Salman Khan) हर साल की तरह बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं। टीवी का यह पॉपुलर शो ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच चुका है, लेकिन टीआरपी लिस्ट में इस साल इसका दबदबा कायम नहीं रहा। इस बीच शो के एक प्रोमो में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली है। इस खास एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ सीजन 17 के दो पॉपुलर कंटेस्टेंट्स भी आएंगे।
धमाकेदार होगा बिग बॉस हाउस में न्यू ईयर सेलिब्रेशन
प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बिग बॉस में नए साल का जश्न मनाने आने आएंगी। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड में खूब मौज-मस्ती होने वाली है। इस बीच कंगना को कहते हुए सुना गया कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। वहीं, बिग बॉस हाउस में भारती सिंह के साथ बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल एंट्री लेंगे। बता दें कि ये तीनों अपने सो लाफ्टर शेफ्स के दूसरे सीजन का प्रमोशन करने पहुचेंगे।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Elimination: कट गया पत्ता! बिग बॉस हाउस से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, तमाशा करना भी नहीं आया काम?
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स के साथ भारती सिंह और दोनों एक्स कंटेस्टेंट्स खूब मस्ती करते नजर आएंगे। माना जा रहा है कि वह घरवालों से कुछ रोचक टास्क भी करवा सकते हैं।
Photo Credit- Instagram
वीकेंड का वार एपिसोड भी होगा खास
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड पर बात करें तो वीकेंड का वार में करणवीर मेहरा और कशिश कपूर की क्लास लगने वाली है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि सलमान के निशाने पर कौन-कौन कंटेस्टेंट्स आएंगे। इसके अलावा, बिग बॉस से जुड़े अपटेड देने वाले द खबरी की रिपोर्ट आई है कि इस सप्ताह सारा अरफीन खान घर से बेघर हो जाएंगी। इतना ही नहीं, आने वाले एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट भी देखने को मिल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।