Bigg Boss 18: शो डाउन शुरू हो गया! Karanveer Mehra और विवियन डीसेना का हुआ झगड़ा, दोनों की दुश्मन ने लगाई आग
टीवी का विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। बीबी हाउस में अक्सर किसी न किसी वजह से घरवालों के बीच झगड़ा होता रहता है। अब अपकमिंग एपिसोड में विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा की लड़ाई देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं कि दोनों के बीच हुई नाराजगी के पीछे असल वजह क्या है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 में दोस्ती और दुश्मनी के समीकरण लगातार बदलते रहते हैं, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स के रिश्ते शुरुआत से ही एक जैसे रहे हैं। चाहे फिर उनके बीच दोस्ती हो या दुश्मनी। हालांकि, कुछ सदस्यों की लड़ाई अचानक भी हो जाती है। इसमें करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना का नाम भी शामिल है। हाल ही में विवियन ने साफ किया था कि वह करण के साथ शो में दोस्ती नहीं निभाएगा। इसके बाद करण ने विवियन की दोस्ती पर सवाल खड़े किए। अब एक बार फिर इन दोनों सदस्यों के रिश्ते में तनाव बढ़ने वाला है।
कलर्स टीवी के आधिकारिक अकाउंट पर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो (Bigg Boss 18 Promo) जारी किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि विवियन और करण के बीच बहस हो रही है। वीडियो की शुरुआत में करण और सारा के बीच जुबानी जंग होती है। इसके बाद करण उनके दोनों हाथ पकड़ लेते हैं, लेकिन अचानक सारा जमीन पर गिर जाती है।
करण ने दिया सारा को धक्का
सारा अरफीन खान को प्रोमो में कहते हुए सुना गया कि करण ने उन्हें धक्का दिया है। विवियन, सारा के पास जाकर बात करते हैं तो वह दुख के कारण रो पड़ती हैं। बता दें कि सारा खान का रिश्ता विवियन और करण दोनों के साथ ही अच्छा नहीं रहा है। हालांकि, फिर भी विवियन ने पूरे मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करते हुए करण के ऊपर सवाल खड़े किए। शायद यही बात करण को अच्छी नहीं लगी और वह खुद के गुस्से पर काबू नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: जिसके एलिमिनेट होने के थे सबसे ज्यादा चांस उस पर मेहरबान हुईं Chum Darang, खेल दिया बड़ा दांव
View this post on Instagram
विवियन पर फूटा करणवीर का गुस्सा
करण ने गुस्से में विवियन से सवाल किया कि तुम मुझे बोलने आए हो या पूछ रहे हो। विवियन जवाब देते हैं कि मैं बस आपसे पूछ रहा हूं। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया। विवियन ने कहा, तुम अपना नजरिया सभी के सामने रखो। इतना सुनते ही करण अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते हैं और उन्होंने कह दिया कि तुम कौन हो। अगर आपको लगता है कि मैंने धक्का मारा है तो बिग बॉस को कह देना मुझे सीधा शो से बाहर निकाल दें।
Photo Credit- Instagram
प्रोमो देखने के बाद लग रहा है कि आने वाले एपिसोड में बिग बॉस हाउस युद्ध के मैदान में बदलने वाला है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि विवियन और करण के बीच दोस्ती रहती है या फिर दोनों दुश्मन बन जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।