Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: 'मैं सीधा थप्पड़ रसीद देता', Karanveer Mehra ने लिया अविनाश का साइड, यूजर्स इस कारण हुए आगबबूला

    बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते एक बहुत ही सेंसिटिव मुद्दा उठा। वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) पर वुमनाइजर जैसे कई संगीन आरोप लगाए। बिग बॉस की अदालत में करणवीर मेहरा अविनाश मिश्रा के वकील बने। हालांकि अब एक बात है जो ऑडियंस को बहुत ही ज्यादा खटक रही है जिसकी वजह से वह मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 26 Dec 2024 01:16 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 18 के घर में लगी अदालत/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 अब एक ऐसे पड़ाव पर है, जहां कंटेस्टेंट सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो में बने रहने के लिए कोई भी सीमा लांघ रहे हैं। वह नेशनल टीवी पर एक-दूसरे के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाने से और संगीन आरोप लगाने से जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला, जब एक 'एंगल' बनाने को लेकर कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को 'वुमनाइजर' तक कह दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 दिसंबर को हुए इस मामले में बिग बॉस ने घर में अदालत बिठाई और अविनाश मिश्रा की वकालत करने के लिए करणवीर मेहरा को चुना। उनके अलावा कशिश कपूर की तरफ से रजत दलाल ने केस लड़ा। आज भी वही अदालत लगी है, जहां वीडियो देखने के बाद जूरी में बैठे कंटेस्टेंट अपना-अपना प्वाइंट ऑफ व्यू बता रहे थे। हालांकि, इस बीच ही करण और सारा की झड़प हो गई जिसमें मामला गरमा गया। इस पूरे मुद्दे पर घरवालों के अलावा अब बाहर बैठी ऑडियंस भी अपनी राय दे रही है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मेकर्स पर गुस्सा भी फूटा। 

    एक-एक कर कटघरे में आए ये घरवाले

    कशिश के अविनाश पर लगाए गए आरोपों के बाद बिग बॉस ने घरवालों को पूल साइड के पास हुई दोनों की फ्लर्टिंग का एक वीडियो दिखाया, जिसे देखने के बाद जो कशिश के सपोर्ट में थे वही सदस्य उनके खिलाफ हो गए। इस दौरान जब सारा कशिश के सपोर्ट में उतरीं, तो उनकी करण से तू-तू मैं-मैं हो गई।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'उसने जिससे दोस्ती की उसे खा गई...'Yamini ने श्रुतिका और Chum की दोस्ती पर खड़े किए सवाल

    इस बातचीत में वह करणवीर मेहरा की बहन को बीच में ले आईं और उनसे पूछा कि अगर यहां तुम्हारी बहन होती,तो तुम क्या करते। इस पर करणवीर मेहरा ने सारा को तुरंत जवाब देते हुए कहा कि अगर मेरी बहन किसी लड़के पर बेतुके इल्जाम लगाती, तो मैं उसे थप्पड़ रसीद देता। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अब हाल ही में बिग बॉस के मेकर्स ने घर में बैठी अदालत का एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रुतिका अर्जुन ने बताया कि कशिश ने पति-पत्नी और वो का एंगल बनाने की कोशिश की है, वहीं विवियन डीसेना भी ये सवाल करते दिखे कि अगर यही कोई लड़का-लड़की को स्नैक्स बुला देता, तो बहुत बड़ा बवाल होता। करणवीर मेहरा ने भी अविनाश की तरफ से सफाई पेश करते हुए इसे सिर्फ एक वुमन कार्ड प्ले करना बताया है। 

    Photo Credit- Instagram 

    सोशल मीडिया पर क्यों गुस्सा हो रहे हैं यूजर्स? 

    इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस को भी ये क्लियर हो गया है कि गलती किसकी है, लेकिन उन्हें इस बात पर गुस्सा आ रहा है कि अविनाश मिश्रा की इमेज को क्लियर करने के लिए मेकर्स करणवीर मेहरा का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं। 

    एक यूजर ने लिखा, "बीबी ये बात बहुत अच्छे से जानते हैं कि इस केस में अगर अविनाश मिश्रा को कोई निर्दोष साबित कर सकता है, तो वह करणवीर मेहरा ही है, इसलिए उन्होंने उन्हें उसका वकील बनाया है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "बिग बॉस का ये मूव काफी स्मार्ट था, उन्होंने करणवीर मेहरा का पूरा इस्तेमाल किया, ताकि अविनाश इनोसेंट साबित हो। अगर यही करण कशिश के लिए लड़ा होता, तो अविनाश गया था"। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ये ही बनेगा बिग बॉस का विनर! Vivian- Karanveer से कई गुना ज्यादा मिले इस कंटेस्टेंट को Votes