Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना का खत्म हुआ भाईचारा, अब सोलो गेम खेलेंगे बिग बॉस के लाडले!

    बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बनाए समीकरण टूटते नजर आ रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो देखा गया था कि अविनाश ईशा से बात करते करते अचानक ही आपा खो देते हैं और घर का सामान पटकने लगते हैं। अब यही वो विवियन के साथ करते नजर आ रहे हैं। लेटेस्ट प्रोमो को देखकर लग रहा है कि घर का माहौल खराब होने वाला है।  

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 25 Dec 2024 01:44 PM (IST)
    Hero Image
    अविनाश और विवियन में हुई बहस (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। फिनाले करीब आता देख घरवालों के रंग बदलते नजर आ रहे हैं। पिछले एपिसोड में चुम को घर का नया टाइम गॉड बनाया गया था जिसके बाद राशन को लेकर नया बवाल शुरू हो गया था। अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोमो में विवियन और अविनाश के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है। इससे पहले ईशा सिंह के साथ भी उनकी बहस होते देखा गया था। दर्शकों को समझ नहीं आ रहा है कि अविनाश आखिर कौन सा नया दांव खेलने वाले हैं। इस प्रोमो में उन्हें शो के लाडले पर जमकर बरसते देखा जा सकता है।

    राशन को लेकर घरवालों को लगा झटका

    मंगलवार के एपिसोड में देखने को मिला कि चुम ने टाइम गॉड बनने के लिए घर का राशन दांव पर लगा दिया था। इसके बाद, सभी घरवाले चुम पर बुरी तरह बिफर पड़े थे। बिग बॉस चुम से कहते हैं कि वो घर में सारा बचा राशन स्टोर रूम में रख दें। सारा अपना राशन छिपाकर रख लेती हैं। वहीं सारा के पास बचे हुए राशन के अलावा चुम बाकी घर का राशन स्टोर रूम में रख देती हैं। हालांकि उनके फैसले से नाराज कंटेस्टेंट स्टोर रूम से राशन निकालकर खाने लगते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    विवियन-अविनाश के बीच खत्म हो जाएगी दोस्ती?

    इसके बाद बिग बॉस चुम को सही फैसला न ले पाने के कारण उन्हें टाइम गॉड के पद से हटा देते हैं। साथ ही, घरवालों को बताते हैं कि जितना राशन बचा है वहीं, उनके पूरे हफ्ते का राशन होगा। वहीं शो के नए प्रोमो में भी विवियन और अविनाश के बीच राशन को लेकर ही कहासुनी होते देखा जा रहा है।

    Photo Credit- Instagram

    विवियन सबको बिग बॉस राशन से निकलवाने के बारे में बताते हुए कहते हैं कि हम सारा राशन स्टोर रूम में रख देते हैं तो हो सकता है कि हमें डबल राशन मिल जाए।

    इस पर अविनाश कहते हैं कि अब सबको महान बनना है। मैं नहीं सुन रहा किसी की। इसपर विवियन फिर राशन रखने की बात को आगे बढ़ाते हैं। तब रजत कहते हैं कि ये है कौन? फिर अविनाश विवियन से कहते हैं कि आप अपना इन्टेंशन सब पर थोप क्यों रहे हो? इसपर विवियन कहते हैं कि अगर तुझे लगता है कि थोप रहा हूं, तो मत फॉलो कर।

    इस हफ्ते कौन होगा बेघर?

    सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि इस बार कौन-कौन घर के सदस्य नॉमिनेट हैं। इस लिस्ट में, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, चाहत पांडेय, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल हैं।

    Photo Credit- Instagram

    लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के आधार पर टॉप 5 में पहले नंबर पर विवियन डीसेना हैं वहीं दूसरे नंबर पर अविनाश मिश्रा, तीसरे नंबर पर चाहत पांडेय, चौथे नंबर पर रजत दलाल और पांचवें नंबर पर कशिश कपूर आ गई हैं। इस लिहाज से अगर एविक्शन हुआ था सारा आरफीन खान पत्ता घर से कट सकता है।