Bigg Boss 18: 'उसने जिससे दोस्ती की उसे खा गई...'Yamini ने श्रुतिका और Chum की दोस्ती पर खड़े किए सवाल
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में फिलहाल ड्रामा अपनी चरम सीमा पर है। यहां दोस्तों को दुश्मन बनते देखा गया और धीरे-धीरे कई कंटेस्टेंट के चेहरे से नकाब उतर रहा है। इस बीच डबल एविक्शन राउंड में बाहर हुई यामिनी मल्होत्रा और एडिन ने श्रुतिका के बारे में कई राज खोले हैं। इस वजह से चुम और उनके रिश्ते में भी दरार आ सकती है?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ड्रामा दिन प्रतिदिन और गहरा होता जा रहा है। हर एक कंटेस्टेंट अपनी दावेदारी पेश करने में लगा हुआ है। सभी को अपनी सीट पक्की करनी है क्योंकि बिग बॉस का फिनाले नजदीक आ रहा है।
शो से बाहर हुई दिग्विजय राठी
वहीं इस बीच मिड वीक में दिग्विजय राठी के एविक्शन ने सभी को चौंकाकर रख दिया। इसके बाद आखिरी वीकेंड के वॉर में एलिमिनेशन की तलवार दो अन्य कंटेस्टेंट पर गिरी। एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा को शो से बाहर कर दिया गया। अब शो से निकलने के बाद यामिनी कई सारे इंटरव्यू में श्रुतिका पर अपनी भड़ास निकाल रही हैं और भर भर के जनता के सामने उनकी असली चेहरा रिवील करने की कोशिश में लगी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना का खत्म हुआ भाईचारा, अब सोलो गेम खेलेंगे बिग बॉस के लाडले!
नौटंकी करती है श्रुतिका- यामिनी
दरअसल घरवालों का मानना है कि दिग्विजय श्रुतिका की वजह से एविक्ट हुए हैं और सारा ड्रामा यहीं से शुरू हुआ है। श्रुतिका घर में जब बहुत इमोशनल नजर आईं और घर छोड़कर जाने की बात कहीं तो यामिनी ने कहा कि वो ये सब नौटंकी कर रही हैं। उन्होंने तब भी कहा था कि वो ये सब चुम और दर्शकों की सहानुभूति पाने के लिए कर रही हैं। दरअसल श्रुतिका चुम को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताती हैं।
यामिनी ने खोले कई बड़े राज
अब फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में यामिनी ने श्रुतिका के बारे में कई कड़वे बोल बोले हैं। यामिनी ने कहा कि श्रुतिका ने जिससे भी दोस्ती की है उसे वो खा गई है। अगर आपको लगता है कि वो चुम की दोस्त है तो मैं आपको बता दूं वो चुम की भी दोस्त नहीं है।
वो चुम को भी खा जाएगी- यामिनी
एडिन ने कहा कि हमारी गलती थी कि हमने उसे टाइम गॉड बनाया। उसने सबसे डिजर्विंग कंटेस्टेंट को घर से निकाला। श्रुतिका ने कि उसे जिसने टाइम गॉड बनाया वो उन्हीं को खा गई। वो चुम की भी फ्रेंड नहीं है। चुम से उसे नेगेटिव ऑब्सेशन है। वो उसे सांस ही नहीं लेने दे रही है।
वहीं एलिमिनेशन की बात करें तो इस हफ्ते जो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं उसमें ईशा सिंह, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, कशिश कपूर, रजत दलाल , सारा आरफीन का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ये ही बनेगा बिग बॉस का विनर! Vivian- Karanveer से कई गुना ज्यादा मिले इस कंटेस्टेंट को Votes
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।