Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: जिसके एलिमिनेट होने के थे सबसे ज्यादा चांस उस पर मेहरबान हुईं Chum Darang, खेल दिया बड़ा दांव

    इस सीजन में एक बात बहुत दिलचस्प है। सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 18 में पहले दिन ही कंटेस्टेंट ने ये डिसाइड कर लिया था कि वह किस साइड पर हैं। हालांकि इस वक्त पावर और उसका सही इस्तेमाल बेहद जरूरी है। हाल ही में चुम दरांग को दूसरी बार टाइम गॉड बनने का मौका मिला और उन्होंने इस कंटेस्टेंट को तुरंत सुरक्षित किया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 26 Dec 2024 02:46 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 18 की टाइम गॉड चुम ने किया इस कंटेस्टेंट को सुरक्षित/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 में ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने के लिए पावर कितनी ज्यादा जरूरी है, इसका अनुमान अब घर में बचे 11 कंटेस्टेंट को लग चुका है। हर कोई ये चाहता है कि ट्रॉफी वहीं घर लेकर जाए, ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए वह एड़ी से चोटी का दम लगा रहे हैं। इस हफ्ते टोटल 7 कंटेस्टेंट घर से नॉमिनेट हुए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, एक बार फिर जैसे ही चुम दरांग के हाथ में टाइम गॉड की पावर आई, उन्होंने एक ऐसा दांव खेला जिसने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने सात नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से एक को सुरक्षित कर लिया। चुम दरांग ने किसे सुरक्षित किया, चलिए जानते हैं उस कंटेस्टेंट का नाम। 

    इस कंटेस्टेंट को चुम दरांग ने कर लिया सेव 

    ये दूसरी बार है जब एक ही हफ्ते में चुम दरांग दूसरी बार 12वें हफ्ते में बिग बॉस 18 की नई टाइम गॉड बनी हैं। जब पहली बार सारी बोली लगाकर वह बिग बॉस कंटेस्टेंट बनी थीं, तो उन्हें इस पद से बिग बॉस ने ये कहते हुए हटा दिया था कि वह जब सारा की जिम्मेदारी नहीं ले पा रही हैं, तो पूरे हफ्ते घर का ध्यान कैसे रखेंगी। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'उसने जिससे दोस्ती की उसे खा गई...'Yamini ने श्रुतिका और Chum की दोस्ती पर खड़े किए सवाल

    अब एक बार फिर से टास्क जीतकर चुम दरांग ने ये प्रूफ कर दिया कि वह टाइम गॉड के पद पर बैठने की हकदार हैं। बिग बॉस की सभी अपडेट देने वाले एक एक्स अकाउंट ने अपने पेज पर ये जानकारी देते हुए बताया कि दूसरी बार टाइम गॉड बनते ही बिग बॉस ने चुम को किसी एक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को सुरक्षित करने की पावर दी। उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए चाहत पांडे को इस हफ्ते सुरक्षित कर लिया। 

    Photo Credit- X Account

    कैसा रहा है चाहत पांडे का गेम? 

    इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट के शो से एलिमिनेट होने की सबसे ज्यादा उम्मीद है, उसमें कशिश कपूर और सारा आरफीन के अलावा चाहत पांडे का भी नाम शामिल है। चाहत पांडे जब बिग बॉस के घर में आई थीं, तो उनका और विवियन डीसेना का झगड़ा खूब चर्चा में रहा, लेकिन बीतते समय के साथ एक्ट्रेस का गेम भी डगमगाने लगा।

    Photo Credit- Instagram 

    वह अब कभी करणवीर मेहरा के गैंग के साथ मिल जाती हैं, कभी उन्हीं के खिलाफ लड़ती दिखाई देती हैं। ऐसे में दर्शकों के लिए भी एक्ट्रेस का गेम काफी कनफ्यूजिंग और बोरिंग हो चुका है। इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, सारा आरफीन खान, विवियन डीसेना और रजत दलाल का नाम शामिल है। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'मैं सीधा थप्पड़ रसीद देता', Karanveer Mehra ने लिया अविनाश का साइड, यूजर्स इस कारण हुए आगबबूला