Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: हमदर्द बनने चले थे Vivian Dsena, सारा की बात सुनकर पहुंचे Karanveer के पास, मिला ऐसा जवाब

    बिग बॉस के घर में अब नए तमाशे शुरु हो गए हैं। एक तरफ जहां कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा के बीच के मुद्दे सुलझने का नाम नहीं ले रहे हैं तो वहीं सारा अरफीन भी टास्क  में हंगामा खड़ा करने के बाद बवाल मचाती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने घर के एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं और बिग बॉस से एक्शन लेने की बात कही है।  

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 28 Dec 2024 10:40 AM (IST)
    Hero Image
    कशिश पर सलमान ने फोड़ा ऐंगल बनाने का ठीकरा (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: बिग बॉस 18' के घर में जब से नॉमिनेशन शुरू हुए हैं तब से अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के बीच बहस का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों के मुद्दे में अब सलमान खान ने भी अपना रिएक्शन दे दिया है। इस बार के वीकेंड का वार पर दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सलमान इस हफ्ते कशिश की तो क्लास लगाने ही वाले हैं, इसके साथ ही सारा भी नया मुद्दा उठाती नजर आने वाली हैं। वो एक घर के एक सदस्य पर इतना भड़क गई कि उन्होंने मेकर्स उसके खिलाफ एक्शन लेने तक की बात कर दी है। आइए बताते हैं क्या है पूरा माजरा...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टास्क के दौरान किया ड्रामा

    सारा अरफीन का मुद्दा टाइम गॉड को लेकर हुए एक टास्क से शुरू होता है। टास्क के दौरान वो सभी कंटेस्टेंट्स को परेशान करने की कोशिश करती हैं ताकि इस टास्क के बीच रुकावट आ जाए। इसी दौरान वो अविनाश की स्कींग बोर्ड को खींचने लगती हैं और यहीं से धीरे-धीरे खरमंडल का आगाज होता है। ड्रामा और ज्यादा तब बढ़ जाता है जब करणवीर के साथ हुई खींचतान के चक्कर में वो जमीन पर गिर जाती हैं।

    इसके बाद वो रोते हुए घर में खूब हंगामा मचाती हैं और विवियन से कहती हैं कि बिग बॉस को करणवीर मेहरा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी तक दे डाली।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Elimination: कट गया पत्ता! बिग बॉस हाउस से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, तमाशा करना भी नहीं आया काम?

    जबरदस्ती हाथापाई करने का आरोप

    बता दें कि टाइम गॉड के टास्क में जब संचालत श्रुतिका अर्जुन ने उन्हें गेम से एलिमिनेट कर दिया था जिसके बाद ही उन्होंने दूसरों को परेशान करना शुरू किया। शिल्पा और श्रुतिका ने सारा को रोकने की काफी कोशिश भी की लेकिन अपने आगे किसी नहीं मानतीं। जब करणवीर ने उन्हें खींचते हैं और टास्क से दूर हटाने की कोशिश करते हैं तो गलती से जमीन पर गिर जाती हैं।

    इसके बाद वो दावा करती हैं कि करणवीर ने उन्हें जबरदस्ती हाथापाई के दौरान जमीन पर गिराने की कोशिश की है। एपिसोड में देखा जाता है कि वो कहती हैं, ‘करण वीर मेहरा कौन होता है मुझे पुश करने वाला।’ आगे उन्होंने बिग बॉस से कहा कि वह करणवीर के खिलाफ एक्शन लें।

    एविक्ट होने कगार पर हैं सारा

    सारा और करणवीर मेहरा के बीच हुई धक्का मुक्की को अगर कुछ देर के लिए अलग कर दिया जाए तो सारा को लेकर पहले से ही खबरें आ रही हैं कि जल्दी ही वो शो से बाहर होने वाली हैं। खबरें आ रही हैं जनता के वोट्स के अधार पर उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं वो घर से बेघर होने वाली हैं। अब देखना है वो जाने से पहले क्या नया ड्रामा कर के जाती हैं और सलमान खान उस पर कैसे रिएक्ट करते हैं। इसके अलावा बता दें कि इस हफ्ते घरवाले भाईजान का जन्मदिन मनाने वाले हैं। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: खत्म हो जाएगा Avinash Mishra और ईशा सिंह का प्यार? इस शख्स ने किया आग में घी का काम