Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: कहीं Karanveer Mehra के हाथ से फिसल न जाए ट्रॉफी, ये 5 कारण फिनाले रेस से काट सकते हैं पत्ता?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 29 Dec 2024 03:28 PM (IST)

    बिग बॉस 18 अब जल्द ही अपने फिनाले वीक में पहुंचने वाला है। कंटेस्टेंट अपनी गेमिंग स्ट्रैटजी को बेहतर करने में लगे हुए हैं। विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा के बीच लोग गेस लगा रहे हैं कि दोनों में से कोई एक सीजन की ट्रॉफी उठाने वाला है। मगर पिछले कुछ वक्त से करण के गेम में काफी बदलाव आए हैं जो उन्हें ट्रॉफी से दूर कर सकते हैं।

    Hero Image
    इन कारणों से करणवीर खो सकते हैं ट्रॉफी जीतने का मौका (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: सलमान खान के शो के 18वें सीजन की बात करें तो इस बार घर में सबसे ज्यादा फेमस कंटेस्टेंट की लिस्ट करणवीर मेहरा का नाम जरूर शामिल होगा। पहले दिन से ही उन्होंने अपनी पीच को बराबर रखने की कोशिश की है, इतना कि वो कई बार शो के लाडले को भी गेम में मात दे चुके हैं। उन्होंने इतनी पॉपुलैरिटी घर में ड्रामा कर के नहीं बल्कि अपने स्ट्रेट प्ले से हासिल की है। मगर पिछले कुछ वक्त से उनके गेम में काफी बदलाव आए जो उन्हें फिनाले में पहुंचने से रोक सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में....

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुस्से में किसी न सुनना

    जब शो के 1 बो 2 एपिसोड आए थे तब करण काफी सहज दिखाई पड़ते थे। घर के मुद्दों में हिस्सा लेते थे और उसपर अपनी राय रखते थे। मेहरा पिछले 3 टास्क से लगातार उनका अग्रेशन देखने को मिल रहा है। एक टास्क में उन्होंने अग्रेशन के कारण खुद को घायल कर लिया था जबकि उस टास्क में उन्हें कुछ नहीं करना था। इसके बाद एक टास्क में उन्होंने रजत दलाल (Rajat Dalal) को पूल में धक्का दे दिया था जिसके बाद वो काफी भड़क गए थे। अब लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो उन्होंने एक टास्क के दौरान सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) को रोकने के लिए उनसे हाथापाई में उलझ गए थे। बढ़ते अग्रेशन के साथ फिनाले पहुंचना उनके लिए मुश्किल हो सकता है।

    मैनिपुलेशन

    अक्सर देखा जाता है कि करण को बिग बॉस में माचिस की तिल्ली और मिट्टी का तेल जैसे नामों का भी टैग मिला हुआ है। ऐसा इसलिए की कई बार उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट के मुद्दों में आग लगाते देखा गया है। वो घर के सदस्यों को मैनिपुलेट करने में काफी आगे हैं चाहे वो चाहत हो या अविनाश। उनकी इस हरकत के लिए सलमान खान उन्हें पहले भी टोक चुके हैं। गेम प्लेयर बनने के लिहाज से उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उनकी फैन फॉलोइंग पर भी असर पड़ सकता है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: करणवीर का खुलासा, Shalin Bhanot के साथ घंटों वीडियो कॉल पर रहती थीं Eisha Singh?

    View this post on Instagram

    A post shared by KaranVeerMehra (@karanveermehra)

    लव एंगल में उलझना

    मैनिपुलेशन के अलावा वो पिछले कुछ वक्त से गेम छोड़कर चुम दरांग के साथ लव एंगल में उलझे दिखाई दे रहे हैं। जब तक वो अपने गेम और रिश्तों को साथ लेकर चल रहे थे तब तक कहानी सही चल रही थी पर पिछली कुछ बार से वो गेम को साइडलाइन करते दिख रहे हैं। कभी वो चुम के साथ कम्बल में घुसकर रोमांटिक मोमेंट बनाते दिखते हैं, तो कभी बाथरूम में सफाई के बहाने चुम के साथ घुस जाते हैं। ये उनके गेम को फिनाले से पहले पटरी से उतार सकता है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Chum Darang (@chum_darang)

    ओवर कॉन्फिडेंस

    कुछ समय पहले फराह खान शो में वीकेंड का वार पर आई थीं। एपिसोड में उन्होंने घरवालो को टारगेट करते हुए कहा था कि सबका गेम करणवीर के आस पास ही घूम रहा है। साथ ही उन्हेंने कहा था कि बिग बॉस अब करणवीर मेहरा शो बन गया है। इसके बाद से ही उनके चेहरे पर ओवर कॉन्फिडेंस साफ दिखाई देने लगा है। उन्हें ऐसा लगने लगा है कि बिना कुछ किए ही वो फिनाल में पहुंच जाएंगे। अक्सर उन्हें कहते देखा जाता है कि जाओ जो करना है कर लो। बाहर निकालना चाहते होन निकाल दो। ऐसी बात साफ दिखाती हैं कि फिलहाल वो काफी ओवर कॉन्फिडेंस में जी रहे हैं।

    ये भी पढें- Bigg Boss 18: हो गया कांड! छिन गई Vivian Dsena की गद्दी, 'बॉस' के बाद अब विनर भी बनेगा ये कंटेस्टेंट?