Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 जीतने के बाद Karan Veer Mehra का पहला रिएक्शन, इन खास लोगों को दिया ट्रॉफी जीतने का क्रेडिट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 20 Jan 2025 02:58 PM (IST)

    बिग बॉस 18 को अपना विनर मिल चुका है। एक्टर ने करणवीर मेहरा शो का टैग लेने के साथ इस सीजन के विनर का टैग भी अपने नाम कर लिया है। शो जीतने के बाद उनका पहला रिएक्शन सामने आ गया हैं जिसमें उन्होंने काफी कुछ कहा है। साथ ही उन्होंने खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी और बिग बॉस की ट्रॉफी से जुड़ा खास पोस्ट भी शेयर किया है।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 के विनर बने करण वीर मेहरा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Karan Veer Mehra First Reaction:  टीवी एक्टर करण वीर मेहरा अब दो रियलिटी शो के विजेता बन चुके हैं। बिग बॉस 18 की पूरी जर्नी में उन्होंने गेम खेलने से लेकर दोस्ती बनाने तक में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उनके फैंस उनकी जीत को जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। अब ट्रॉफी जीतने के बाद एक्टर ने पहला पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। करण ने ट्रॉफी के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेटेस्ट पोस्ट में क्या बोले करणवीर मेहरा

    जीयो सिनेमा ने सीजन की ट्रॉफी जीतने के बाद पहला एक्टर का पहला रिएक्शन शेयर किया है। वीडियो में करण कहते हैं, ये ट्रॉफी मेरी है और मैं इसका करण वीर मेहरा मुझे बोलना चाहिए। लेकिन मैं इसका हकदार आप लोगों को मानता हूं।

    Photo Credit- Instagram

    करण ने ट्रॉफी जीतने का क्रेडिट अपने फैंस और उनको दिया जिन्होंने उन्हें भर भर के वोट्स भेजे। आखिर में उन्होंने जियो सिनेमा को भी थैंक्यू कहा। उनके उस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ट्रॉफी का हकदार करणवीर।'

    ये भी पढ़ें- Dhoom Dhaam Teaser: शादी का मंडप बना जंग का मैदान! यामी गौतम की फिल्म 'धूम-धाम' का धमाकेदार टीजर आउट

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    दो ट्रॉफी के साथ शेयर की फोटो

    करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 जीतने से पहले खतरों के खिलाड़ी के विनर रह चुके हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों ट्रॉफी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अगर ये बोलती तो एक दूसरे से क्या कहती? इस में दोनों ट्रॉफी एक साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि करण टीवी इंडस्ट्री में पिछले 20 साल से एक्टिव हैं। वो अंकिता लोखंडे के साथ भी काम कर चुके हैं। ऐसे में उनकी जीत कई मायने में खास मानी जा रही है।

    Photo Credit- Instagram 

    करणवीर मेहरा की नेट वर्थ

    करणवीर मेहरा को ‘बिग बॉस 18’ जीतने के बाद 50 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई है। इससे पहले उन्होंने स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का खिताब भी अपने नाम कर लिया था जिसके लिए उन्हें प्राइज के तौर पर उन्हें 20 लाख रुपये दिए गए थे। कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, करणवीर मेहरा की कुल नेट वर्थ करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता। 

    ये भी पढ़ें- Azaad OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर डेब्यू करेंगे अजय देवगन के भांजे अमन, ऑनलाइन कहां स्ट्रीम होगी आजाद?