Azaad OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर डेब्यू करेंगे अजय देवगन के भांजे अमन, ऑनलाइन कहां स्ट्रीम होगी आजाद?
17 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म आजाद को सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में अमन देवगन और राशा थडानी लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं। मूवी का एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल जिसका नाम उई अम्मा है। इस बीच फिल्म के ओटीटी रिलीज पर भी अपडेट सामने आ गया है। आइए बताते हैं किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी आदाज।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Azaad OTT Release: अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। दोनों ने फिल्म आजाद से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर ली है। फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म क्रिटिक की तरफ से मिक्स रिस्पांस मिल रहे हैं। हालांकि इसके गाने 'उई अम्मा' को जनता खूब पसंद कर रही है राशा थडानी का अभिनय लोगों को दिल जीत रहा है। इस बीच खबरें आ रही है कि फिल्म को ओटीटी पर जल्द ही उतारा जाएगा।
कहां रिलीज होगी फिल्म आजाद?
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म 'आजाद' के गाने उई अम्मा काफी पॉपुलर हो चुका है और लोगों की प्लेलिस्ट में भी जगह बना चुका है। अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को दे दिए गए हैं।
Photo Credit- Instagram
क्योंकि गाने के एक पोस्ट क्रेडिट सीन में नेटफ्लिक्स का नाम देखा गया है जिससे ये उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म को नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- जब पिता के साथ इस हीरोइन के Lip-Lock ने पूरे देश के उड़ा दिए थे होश, रिश्ते पर उठने लगे थे सवाल, आपको पता है?
ट्रेलर के बाद दिखा था खासा क्रेज
फिल्म की रिलीज से पहले जब इसका ट्रेलर आया तो इसने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने का काम किया था। लेकिन वह क्रेज बिजनेस में ट्रांसलेट होता नजर नहीं आ रहा है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये 90 के दशक में लिखी गई है और अजय देवगन ने इसमें डकैत का रोल प्ले किया है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक जवान लड़का एक घोड़े को काबू करने की कोशिश करता है और यहां से उसकी पूरी जिंदगी उथल-पुथल हो जाती है।
View this post on Instagram
अब तक कितना हुआ कलेक्शन
वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन इसने 1.3 करोड़ का कारोबार किया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक,अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन केवल 2.8 करोड़ हुआ है।
Photo Credit- Instagram
वहीं इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के साथ हुई है। इमरजेंसी की बिजनेस की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने 2.5 करोड़ की कमाई की थी और अब तक मूवी ने 9.75 करोड़ कमा डाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।