Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रिश्ते के लिए हमें DM न करें...', Dhoom Dhaam से शादी के लिए तैयार यामी गौतम और प्रतीक गांधी

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 19 Jan 2025 03:13 PM (IST)

    यामी गौतम और प्रतीक गांधी जल्द ही अपनी नई फिल्म के साथ ओटीटी पर तहलका मचाने वाले हैं। नेटफ्लिक्स ने दोनों की नई फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है जो दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम कर रहा हैं। एक्टिंग के लिहाज से दोनों ही कलाकारों का काम काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में देखना मजेदार होगी कि जोड़ी क्या नया कमाल दिखाती है।

    Hero Image
    यामी गौतम-प्रतीक गांधी की नई फिल्म (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dhoom Dhaam First Look: ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का डोज रोज बढ़ता जा रहा है। क्राइम-थ्रिलर के साथ एक्शन और ड्रामा के साथ आपको ओटीटी पर आपको हर तरह का कॉन्टेंट देखने को मिलेगा। फिल्म डायरेक्टर्स भी अब नए तरह के जॉनर पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स एक फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है। जिसे देखकर आपको एक मिनट के लिए ऐसा लग सकता है कि ये किसी की शादी का विज्ञापन हैं मगर असल में ये यामा गौतम और प्रतीक गांधी की नई फिल्म का पहला पोस्टर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामी गौतम और प्रतीक गांधी की नई फिल्म

    यामी गौतम जल्द ही गुजराती लड़के की दुल्हन बनती नजर आने वाली हैं। नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक विज्ञापन भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने होने वाले दूल्हे के सामने कुछ शर्ते रखी हैं। दरअसल ये उनकी नई फिल्म का फर्स्ट लुक है। आज इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर हो गया है, जिसमें अखबार में दिए गए विज्ञापन में यामी गौतम और प्रतीक गांधी ने अपने होने वाली साथी को लेकर अपनी कुछ शर्तों के बारे में बताया है।

    ये भी पढ़ें- Darshan Raval ने चोरी छिपे रचाई शादी, बेस्ट फ्रेंड को बनाया जीवनसाथी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘धूम धाम’

    यामी गौतम की इस अपकमिंग फिल्म का नाम है ‘धूम-धाम’ जो ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डोंट डीएम अस फॉर रिश्ताज क्यूंकि हमारी शादी ‘धूमधाम’ से होने वाली है।' फिल्म के पोस्टर के मुताबिक, कोयल चड्ढा (यामी गौतम) और गुजराती लड़के डॉ वीर (प्रतीक गांधी) को अपने-अपने साथी की तलाश में हैं। इसके लिए उन्होंने विज्ञापन में मांगों के बारे में भी साफ कर दिया है। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

    यामी गौतम और प्रतीक गांधी का वर्क फ्रंट

    यामी गौतम को आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म आर्टिकल 370 में देखा गया था। इस फिल्म में वो एक ऑफिसर की भूमिका में नजर आई थीं। इसके अलावा प्रतीक गांधी को फिल्म अग्नि में देखा गया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब ये दोनों एक्टर्स एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।

    ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan का वो गाना जिसे आज तक नहीं भुला पाए दर्शक, उसमें डुप्लीकेट ने किया था काम, पढ़ें किस्सा