Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darshan Raval ने चोरी छिपे रचाई शादी, बेस्ट फ्रेंड को बनाया जीवनसाथी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 19 Jan 2025 09:09 AM (IST)

    बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। यंग जनरेशन के बीच वो काफी पॉपुलर हैं। अब खबर आ रही है कि उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर कपल ने शादी की झलक फैंस के साथ शेयर की है जिसके बाद से फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

    Hero Image
    सिंगर दर्शन रावल ने रचाई शादी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Darshan Raval Wedding Pictures: बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले सिंगर दर्शन रावल शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और खबरों के मुताबिक धरल सुरेलिया उनकी बेस्ट फ्रेंड थीं। इस खुशखबरी को सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर की तस्वीर पर फैंस कर रहे रिएक्ट

    शादी के इस खास मौके पर दर्शन और उनकी पत्नी धरल सुरेलिया दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे थे। धरल ने लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके लहंगे की शानदार कढ़ाई ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। सिंगर की पत्नी ने नाक में सिल्वर नथ पहनी जो उनके लुक पर चार चांद लगाने का काम रही है। खास बात ये है कि धरल ने दो दुपट्टे पहने थे, जोकि काफी प्यारे कॉम्बिनेशन से सजाए गए थे।

    Photo Credit- Instagram

    वहीं दर्शन रावल आइवरी-टोन्ड चिकनकारी शेरवानी में काफी स्मार्ट लग रहे थे, जिसके लिए उन्होंने मैचिंग पैंट और दोशाले कैरी किया था। फोटो में दर्शन मंडप में अपनी दुल्हन धरल के हाथ पर किस करते हुए भी नजर आए।

    ये भी पढ़ें- Jab We Met के लिए Kareena Kapoor ने रखी थी शर्त, इस एक्टर को निकलवाकर कराई थी शाहिद की एंट्री

    Photo Credit- Instagram

    कौन हैं दर्शन की पत्नी धरल सुरेलिया?

    आप में से कई लोग उनकी पत्नी के बारे में जानना चाह रहे होंगे। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दर्शन की पत्नी धरल सुरेलिया एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं। धरल ने अपनी पढ़ाई बैबसन कॉलेज से पूरी की है और इसके बाद उन्होंने एंटरप्रेन्योरशिप में एम.एससी की डिग्री हासिल की थी। वो बटर कॉन्सेप्ट्स नामक डिजाइन फर्म की संस्थापक भी हैं। हमें ये जानकारी उनके लिंक्डइन प्रोफाइल से मिली है, जहां इस सब के बारे में उन्होंने खुद बताया है।  

    Photo Credit- Instagram

    दर्शन को मिल रही फैंस से बधाइयां

    दर्शन रावल की शादी की खबर किसी को नहीं थी। उनकी शादी की तस्वीर अचानक से सामने आने के बाद सरप्राइज रह गए हैं। हालांकि वो अपने पसंदीदा स्टार को खूब बधाइयां दे रहे हैं। दर्शन की आवाज और उनके गाने लोगों के बीच हमेशा ही लोकप्रिय रहे हैं। वो बॉलीवुड के सबसे प्रिय गायकों में से एक माने जाते हैं, जिन्होंने अपनी आवाज से कई हिट गाने दिए हैं। दर्शन के काम की बात करें तो उन्होंने जब तुम चाहो, मैं वो चांद, खींच मेरी फोटो, बेखुद, ओढ़नी, तेरे सिवा जग में जैसे गानों में अपनी आवाज दी है।

    ये भी पढ़ें- Shradha Mishra ने जीता Sa Re Ga Ma Pa 2025 का खिताब, जीती हुई रकम से कराएंगी पिता का इलाज