Shradha Mishra ने जीता Sa Re Ga Ma Pa 2025 का खिताब, जीती हुई रकम से कराएंगी पिता का इलाज
सुरों का जलवा दिखाने वाले टीवी शो Sa Re Ga Ma Pa को अपना विनर मिल गया है। मुंबई की रहने श्रद्धा मिश्रा ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। वह फाइनलिस्ट सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम को पछाड़कर ट्रॉफी की हकदार बनी हैं। श्रद्धा ने शो जीतने के बाद ये भी बताया कि वो जीती हुए पैसों से अपने पिता का इलाज कराएंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sa Re Ga Ma Pa Winner: टीवी का टॉप सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा 2024’ का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ था। इस सीजन के फिनाले रेस में सुभाश्री देबनाथ, श्रद्धा मिश्रा और उज्जवल मोतीराम के बीच टक्कर देखने को मिली थी। अपनी आवाज से दर्शकों और मेंटर्स को दीवाना बनाकर श्रद्धा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उनके लिए ये पल काफी इमोशनल था और उन्हें एक बार को यकीन ही नहीं हुआ कि इस सीजन की विनर वो बनी हैं।
ट्रॉफी जीतकर क्या बोलीं श्रद्धा?
सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम पहले और दूसरे रनरअप रहे हैं। फिनाले एपिसोड में उदित नारायण और कविता कृष्णमुर्ती ने भी परफॉर्म किया था। ट्रॉफी जीतने के बाद श्रद्धा ने भावुक होते हुए कहा, 'मेरे लिए तो ये किसी सपने के पूरे होने जैसा अनुभव रहा। मेरी सा रे गा मा पा की जर्नी काफी अद्भुत रही।
Photo Credit- Instagram
मैंने बहुत कुछ सीखा। जिस तरह से जजेज ने मुझे सपोर्ट दिखाया और मेंटर्स ने गाइड किया, मेरे लिए ये एक्स्पीरियंस काफी अच्छा रहा। जिस तरह से मुझे लोगों का प्यार मिला, उसकी मैं उम्मीद नहीं कर रही थी। मैं हर किसी की आभारी हूं।'
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- आवाज में भी छाया स्टारडम...जब हॉलीवुड फिल्मों में डबिंग कर छाए बॉलीवुड सितारे, हुई मोटी कमाई
खुद का स्टूडियो खोलने का है सपना
शो जीतने के बाद उनसे पूछा गया कि इस रकम के साथ वो क्या करेंगी जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि वो उस वक्त सिर्फ ट्रॉफी पर फोकस कर रही थी। लेकिन अब जब राशि मिली है, तो वो इसे अपने पिता को देंगी। वो इसे सही तरीके से इन्वेस्ट करेंगे।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा श्रद्धा ने बताया कि उनका एक सपना है कि वो अपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो बनाएं। एक ऐसा स्पेस जहां वो म्यूजिक क्रिएट कर सकें, कम्पोज कर सकें और खुद को पूरी तरह म्यूजिक के जरिए एक्सप्रेस कर पाएं।
जीती हुई रकम से कराएंगी पिता का इलाज
आगे श्रद्धा ने भी बताया कि उनके पिता की सेहत कई सालों से ठीक नहीं है। उनके एक पैर में काफी वक्त से तकलीफ है। वो बोलीं, 'वो चलने में दिक्कत महसूस करते हैं। मेरा सपना है कि मैं उनके इलाज में मदद करूं। मैं चाहती हूं कि उनका पैर पूरी तरह ठीक हो और वो पहले की तरह चल सकें।' बता दें कि इस सिंगिंग रियलिटी शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।