क्यों भारत में रिलीज नहीं हो रही फिल्म Panjab 95? इस चीज ने बढ़ाई Diljit Dosanjh की मुश्किलें
दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ वक्त से अपनी नई फिल्म पंजाब 95 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर पहले ही काफी बवाल हो चुका है। CBFC ने भी फिल्म में कई जगह कट्स लगा दिए हैं। इस बीच सिंगर और एक्टर ने मूवी को वर्ल्डवाइड रिलीज करने का फैसला ले लिया और ट्रेलर के साथ रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Panjab 95 Releasing Worldwide: पंजाब के फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ जो अब बॉलीवुड में भी बड़ा नाम काम चुके हैं। अपनी नई फिल्म के साथ थिएटर में पहुंचने को तैयार हैं। अमर सिंह चमकीला के बाद सिंगर और एक्टर अब पंजाब के मशहूर एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा की बायोपि लेकर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इस पर नया अपडेट शेयर किया है मगर इसमें एक ट्विस्ट भी है।
दिलजीत दोसांझ ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा
दिलजीत ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में फिल्म के नए ट्रलेर को शेयर किया है। इस पोस्ट की खास बात ये रही कि अभिनेता ने मूवी की रिलीज डेट के बारे बता दिया है जोकि 7 फरवरी है। मगर इस मूवी को भारत में नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा इंडिया में फिलहाल के लिए इसे रिलीज नहीं किया जा रहा हैं क्योंकि मेकर्स और CBFC के बीच कई सीन को लेकर अभी विवाद चल रहा है। इसलिए मेकर्स ने फिल्म को दुनियाभर के सिनेमाघरों में उतारने का फैसला लिया है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- कौन हैं Black Warrant में नजर आ रहे Zahan Kapoor जिन्होंने खोले तिहाड़ जेल के भयानक राज, जानें सीरीज में क्या है खास
भारत में क्यों रिलीज नहीं हो रही फिल्म?
इसके साथ ही बता दें, इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस और हनी त्रेहान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म तैयार होकर जब CBFC के पास पहुंची, तो बोर्ड ने उसमें 85 से लेकर 120 कट लगाने के आदेश दे डाले जिसके बाद से ही मेकर्स और बोर्ड के बीच कई तरह के क्लैश हो रहे हैं। एक खास बात और है इस फिल्म की, मीडिया रिपोर्ट से मिली जानाकारी के हिसाब से स्क्रिप्ट लिखने के बाद टीम ने खालरा के परिवार से इसे अप्रूव कराया था।
कौन थे जसवंत सिंह खालरा?
दिलजीत दोसांझ फिल्म में जसवन्त सिंह खालरा की भूमिका निभाने वाले हैं। जसवंत सिंह खालरा एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थे,जिन्होंने पंजाब में विद्रोह के दौरान हजारों सिख युवाओं की कथित न्यायेतर हत्याओं का पर्दाफाश किया था।
Photo Credit- Instagram
खालरा साल 1995 में रहस्यमय तरीके से गायब हो गए और आखिरी बार उन्हें अमृतसर में देखा गया था। इस घटना से हड़कंप मच गया था। बाद में जसवंत सिंह खालरा की पत्नी परमजीत कौर ने हत्या, अपहरण और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज करवाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।