Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan का वो गाना जिसे आज तक नहीं भुला पाए दर्शक, उसमें डुप्लीकेट ने किया था काम, पढ़ें किस्सा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 19 Jan 2025 01:52 PM (IST)

    शाह रुख खान की फिल्मों के कई ऐसे गाने जिनकी का लोकप्रियता कई साल बाद भी कम नहीं हुई है। अभिनेता का चार्म और जादू आज भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है। आज हम आपको उनके एक मशहूर गाने के बारे में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट ने काम किया था। पढ़िए दिलचस्प किस्सा।

    Hero Image
    किंग खान नहीं डुप्लीकेट था इस गाने में (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर आज इतना नाम कमाया है। दर्शकों के बीच उनकी नई पुरानी हर तरह की फिल्मों का क्रेज देखने को मिलता है। चाहे वो उनकी फिल्म दिल से का छैया छैया गाना हो या ओम शांति ओम का दर्दे डिस्को। किंग खान के गानों का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी ही एक फिल्म का गाना ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर है मगर हैरान करने वाली ये बात है कि इस गाने को उन्होंने नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट ने फिल्माया था। ऐसा इसलिए किया गया था कि क्योंकि अभिनेता शूटिंग के बीच दिल्ली आ गए थे। आइए बताते हैं उस फिल्म और गाने के बारे में।

    साल 1997 में हुई रिलीज हुई थी फिल्म

    सुभाष घई के डायरेक्शन में बनी ‘परदेस’ हिन्दी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक मानी जाती है। साल 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाह रुख खान और महिमा चौधरी की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया था। ये दोनों की साथ में पहली और आखिरी मूवी थी। जितना ये फिल्म पॉपुलर हुई थी उससे कहीं ज्यादा इस पिक्चर के गाने को लोगों ने पसंद किया था।

    Photo Credit- Youtube

    ‘दो दिल मिल रहे हैं’, ‘आई लव माई इंडिया’, ‘मेरी महबूबा’ जैसे गाने आज भी लोग गुनगुनाते हैं। पर इस फिल्म का एक ऐसा गाना है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया था वो सॉन्ग इस कदर हिट हुआ कि आज तक वो कई जनरेशन की फेवरेट बना हुआ है। वो गाना है- ‘ये दिल दीवाना’, जिसमें सोनू निगम ने अपनी आवाज दी थी।

    ये भी पढ़ें- फिल्मों और दर्शकों के बीच ब्रिज बने ये फेमस सिनेमाघर, टिकट कटाने से पहले एक बार जान लें इतिहास

    शाह रुख खान ने शूट नहीं किया था गाना

    ‘परदेस’ को रिलीज हुए आज 27 साल हो चुके हैं, लेकिन इस गाने का खुमार लोगों के ऊपर अब भी बरकरार है। और यही है वो गाना जिसकी पूरी शूटिंग शाहरुख खान ने नहीं की थी, बल्कि उनके डुप्लीकेट ने की थी। जी हां, शाह रुख ने इस गाने में सिर्फ क्लोजअप शॉट दिए थे।

    Photo Credit- IMDb

    इस किस्से के बारे में खुद फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने साल 2020 में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने कहा था, 'हमने दो दिन में म्यूजिक तैयार कर लिया था। मैंने अंधेरी में एक छोटा सा स्टूडियो लिया था और वहीं सोनू निगम को बुलाया था। मैंने सोनू से कहा था कि उन्हें ये गाना काफी तेज आवाज में गाना है।'

    बीच शूटिंग छोड़ दिल्ली क्यों आए थे अभिनेता?

    सुभाष ने इंटरव्यू में बताया थी कि उनके पास बस दो दिन बचे थे। शाह रुख पूरी फिल्म के दौरान काफी सोपर्टिव थे मगर आखिरी वक्त में दो दिन पहले छोड़ना पड़ा था। इसके पीछे की वजह थी उनकी पत्नी गौरी खान। दरअसल उस वक्त एक्टर की बीवी प्रेग्नेंट थीं। इसके बाद डायरेक्टर ने शाह रुख से सिर्फ 3-4 क्लोजअप शॉट देने को कहा था।

    Photo Credit- X

    उन्होंने कहा था, 'मैंने 2 घंटे में ही उस दिन उस गाने को फिल्माया था। अगर आप उस गाने को देखते हैं तो उसमें ढेरों लोकेशंस हैं। उसमें जितने भी लॉन्ग शॉट हैं वो शाह रुख के डुप्लीकेट के साथ शूट किए गए थे। शाह रुख ने सिर्फ क्लोजअप शॉट दिए थे।'

    ये भी पढ़ें- 37 टेक लेने के बाद भी परफेक्ट किसिंग सीन शूट नहीं कर पा रहे थे Kartik Aaryan, एक्ट्रेस पर डाल दिया था ब्लेम