Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37 टेक लेने के बाद भी परफेक्ट किसिंग सीन शूट नहीं कर पा रहे थे Kartik Aaryan, एक्ट्रेस पर डाल दिया था ब्लेम

    कार्तिक आर्यन अक्सर ही अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्मों पर बात की जाए तो उन्होंने अलग अलग तरह के रोल को पर्दे पर लाने की कोशिश की है। ऐसे किरदारों के लिए वो काफी मेहनत भी करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं एक बार उनके लिए किसिंग सीन सिरदर्द बन गया था। इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद किया था।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 18 Jan 2025 11:21 AM (IST)
    Hero Image
    किसिंग सीन फिल्माते-फिल्माते हो गई थी शाम (Photo Credit- Youtube/ Screenshot)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज किसी के पहचान के मोहताज नहीं हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने ऊपर काफी मेहनती की है और अपने पैर बॉलीवुड में जमाएह हैं। 'प्यार का पंचनामा' फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अभिनेता ने एक के बाद एक फिल्मों में काम कर अपने अभिनय को और बेहतर बनाया। लेकिन क्या आप जानते हैं एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रोमांटिक सीन शूट करना उनके लिए मुसीबत बन गया था। आइए बताते हैं मजेदार किस्सा...

    किसिंग सीन शूट करने में निकला पसीना

    आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री के चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाने वाले हैं। इस सीन के लिए एक्टर को 37 रीटेक लेने पड़ गए थे। अंत में तंग आकर उन्होंने सीन का ठीकरा लीड एक्ट्रेस के सिर फोड़ दिया था। ये किस्सा उनकी फिल्म कांची: अनब्रेकेबल से जुड़ा है।

    Photo Credit- X

    इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट एक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती ने काम किया था। फिल्म में कार्तिक लवर बॉय की भूमिका में थे। फिल्म के निर्देशक सुभाष घई थे। फिल्म के लिए सुभाष घई ने एक किस सीन भी क्रिएट किया था, जिसे करवाने के लिए डायरेक्टर के पसीने छूट गए थे।

    ये भी पढ़ें- फिल्मों और दर्शकों के बीच ब्रिज बने ये फेमस सिनेमाघर, टिकट कटाने से पहले एक बार जान लें इतिहास

    37 रिटेक्स के बाद हो पाया था शूट

    कार्तिक ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में इस किसिंग सीन पर बात करते हुए कहा था, 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि ये किसिंग सीन सिरदर्द बन जाएगा। उस दिन हम लवर्स की तरह बिहेव कर रहे थे। एक सीन को करने में 37 रिटेक लेने पड़े थे। जब सुभाष जी ने आके बोला ओके तो हम लोग बहुत खुश हुए।'

    Photo Credit- Youtube

    आगे उन्होंने कहा, 'हो सकता है वो मिष्टी उस वक्त गलतियां जानबूझकर कर रही हो। सुभाष घई पैशनेट किस चाहते थे। मुझे नहीं पता था कि किस कैसे किया जाता है। मैं तो उनसे पूछने ही वाला था कि सर प्लीज आप दिखाओ कैसे किस किया जाता है।'

    कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट

    बता दें, कार्तिक आर्यन को आखिरी बार दिवाली के मौके पर रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया- 3 में देखा गया था। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सिंघम अगेन से टक्कर हुई थी। कार्तिक की फिल्म ने सिंघम अगेन को जबरदस्त मुकाबला दिया और कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

    ये भी पढ़ें- 16 साल की उम्र में डेब्यू, 19 साल में मौत, Divya Bharti के निधन के बाद को-स्टार के साथ हुई थी अजीब घटना