Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमने उन्हें बुलाया था जो...', Karanveer Mehra को पार्टी में न बुलाने पर Vivian Dsena की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

    बिग बॉस 18 से निकलने के बाद विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी जहां उनके लगभग सभी को-कंटेस्टेंट्स और एक्स कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे। मगर पार्टी से करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) समेत कुछ कंटेस्टेंट्स गायब थे। अब विवियन की पत्नी नौरान अली ने करणवीर मेहरा को पार्टी में न बुलाए जाने पर रिएक्शन दिया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 26 Jan 2025 11:45 AM (IST)
    Hero Image
    विवियन डीसेना की पत्नी ने करणवीर को न बुलाने पर दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss Season 18) का अंत हो गया है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स किसी न किसी वजह से लाइमलाइट बटोर रहे हैं। शो में सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे विवियन डीसेना (Vivian Dsena) भले ही विनर न बन पाए हों, लेकिन बिग बॉस हाउस से निकलते ही उनकी पत्नी नौरान अली ने एक बड़ी पार्टी होस्ट की थी जिसमें कई जाने-माने सितारे नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवियन डीसेना की पार्टी में अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चाहत पांडे, मुस्कान बामने, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी समेत बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स और पिछले सीजन के कुछ एक्स कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। ध्यान खींचने वाली बात थी कि इस पार्टी में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग (Chum Darang) नहीं आए थे।

    करण को न बुलाने पर बोलीं विवियन की पत्नी

    करणवीर और शिल्पा को पार्टी में न देख सोशल मीडिया पर लोग हैरानगी जता रहे थे। अब विवियन की पत्नी नौरान अली ने करण, शिल्पा और चुम को पार्टी में न बुलाने पर रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर नौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह विवियन के साथ नजर आ रही हैं। क्लिप में जब एक पैपराजी पूछता है कि आपने करण को पार्टी में नहीं बुलाया था, लेकिन वह आपको पार्टी में बुलाएंगे, ऐसा उन्होंने कहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Film Window (@film.window)

    इस पर नौरान अली ने कहा कि विवियन नहीं बल्कि उन्होंने करण को इनवाइट नहीं किया था। उन्होंने कहा, "मैं वो हूं जो इनवाइट कर रही थी। यह एक सरप्राइज पार्टी थी। मैंने उन्हें इनवाइट किया जिसने हमें दुख नहीं पहुंचाया। बस यही है।"

    यह भी पढ़ें- 'मैं आखिरी इंसान होना चाहिए जिसे...' Vivian Dsena ने करणवीर से Bigg Boss 18 हारने पर तोड़ी चुप्पी

    करण करेंगे विवियन को इनवाइट

    एक हालिया इंटरव्यू में करणवीर ने खुलासा किया था कि उन्हें विवियन की पार्टी का बुलावा नहीं आया था। अगर उन्हें बुलाया जाता तो वह जरूर जाते। हालांकि, उन्हें बुरा नहीं लगा। उन्होंने यह भी कहा था कि वह भी जल्द ही एक पार्टी होस्ट करेंगे और सभी को इन्वाइट करेंगे। मालूम हो कि करण और विवियन के बीच बिग बॉस के घर में नहीं बनी थी। ग्रैंड फिनाले से पहले करण ने तो विवियन की बेटी का जिक्र कर उन्हें रोस्ट भी किया था। इसके बाद उनके बीच और नफरत बढ़ गई थी।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 से पति Vivian Dsena की हार के बाद गुस्से में दिखीं नौरान अली? एक्टर ने शांति से संभाला मामला!