'हम कैसी दुनिया में...', Karanveer Mehra के 'बिग बॉस 18' जीतने पर आगबबूला हुआ ये एक्स कंटेस्टेंट
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss Season 18) के विजेता करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) बन गए हैं। करण के विजेता बनने पर बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की। अब एक कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के मेकर्स पर ही निशाना साध दिया है। उन्होंने तीन को डिजर्विंग विनर बताया है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की ट्रॉफी करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने हासिल कर ली है। वह विवियन डीसेना को हराकर विनर बने। करण की जीत पर कई एक्स कंटेस्टेंट्स खफा हैं। मुस्कान बामने से लेकर हेमा शर्मा तक एक्स कंटेस्टेंट्स अभिनेता की जीत पर खुश नहीं थे। अब एक एक्स कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के मेकर्स पर गुस्सा जाहिर किया है।
सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 18 के विनर के रूप में लोग विवियन डीसेना को मान रहे थे, लेकिन ज्यादा वोटिंग के साथ ट्रॉफी करणवीर ले गए। शो के मजबूत कंटेस्टेंट रहे अरफीन खान (Arfeen Khan) करण की जीत से जरा भी खुश नहीं हैं। उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स को ही क्लास लगा दी है।
करण की जीत से चिढ़े अरफीन
अरफीन खान ने बिग बॉस 18 के विनर को लेकर एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "सलमान ने कन्फर्म किया कि उसने मेरी पत्नी को नीचा दिखाया, विवियन की बेटी का मजाक उड़ाया, विजेता की दुनिया के लिए यह एक बढ़िया उदाहरण है। रजत दलाल को जीतना चाहिए था, अगर वह नहीं होता तो अविनाश ने शुरू से ही सो कॉल्ड विनर से ज्यादा काम किया है। विवियन सम्माननीय था। हम कैसी दुनिया में रहते हैं।"
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 जीतने के बाद Karan Veer Mehra का पहला रिएक्शन, इन खास लोगों को दिया ट्रॉफी जीतने का क्रेडिट
He pinned down my wife , salman confirmed , he made a mockery of Vivian’s child , a fine example for the world of a winner . Rajat Dalal should have won , if not him Avinash did more than the so called winner from the beginning. Vivian was honourable. What a world we live in .
— Arfeen Khan (@arfeenkhan) January 20, 2025
इसे बनाना चाहते थे विनर
अरफीन खान जब से बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हुए थे, तभी से वह रजत दलाल को सपोर्ट कर रहे थे। वह चाहते थे कि रजत बिग बॉस के विनर बने। यही नहीं, उन्होंने करण के विवियन की बेटी को लेकर कमेंट पर भी नाराजगी जताई थी और उन्हें चीप आदमी बताया था।
टॉप 5 में आए थे ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में कुल 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे। फिनाले में सबसे पहले जो एलिमिनेट हुआ, वो ईशा सिंह थीं। इसके बाद चुम दारंग, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल को बाहर किया गया था। टॉप 2 में विवियन और करणवीर आए। कम वोट से विवियन विनर की जगह फर्स्ट रनर-अप बने थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।