रिलीज से पहले Sikandar को बड़ा झटका, जिम में घायल हुईं Rashmika Mandanna को लेना पड़ा ब्रेक, कहा- 'माफ कर देना'
साउथ हसीना रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पुष्पा 2 की सफलता के बाद अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गई थीं। उनकी मच अवेटेड मूवी सिकंदर कुछ महीनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म के आने से पहले ही श्रीवल्ली घायल हो गई हैं। रश्मिका ने एक पोस्ट के जरिए अपनी हालत के बारे में बताया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 द रूल की श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का नया साल तकलीफ लेकर आया है। अभिनेत्री को इंटेंस वर्कआउट करना भारी पड़ गया और वह घायल हो गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी दी है।
रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 के बाद अपनी आगामी फिल्में थामा, कुबेर और सिकंदर की शूटिंग के लिए रात-दिन एक कर रही हैं। इस दौरान वह जिम में भी घंटों बिता रही थीं। वर्कआउट के दौरान एक्ट्रेस को पैर में बुरी तरह चोट आई है, जिसके चलते उनकी फिल्मों की शूटिंग रुक गई है।
रश्मिका मंदाना को पैर में लगी चोट
11 जनवरी 2025 को रश्मिका मंदाना ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने टूटे हुए पैर की झलक दिखाई है। इस दौरान वह थोड़ी उदास भी लग रही हैं। इन तस्वीरों के साथ रश्मिका ने कैप्शन में लिखा, "खैर, मुझे लगता है कि मुझे नया साल मुबारक हो! मैंने अपने पवित्र जिम मंदिर में खुद को घायल कर लिया।"
यह भी पढ़ें- रिलीज से पहले ही Sikandar का धमाका, Salman Khan स्टारर फिल्म के टीजर ने 24 घंटे के अंदर रच दिया इतिहास
Rashmika Mandanna - Instagram
रश्मिका ने लिया ब्रेक
रश्मिका मंदाना ने आगे बताया कि उन्हें ठीक होने में कितना वक्त लग सकता है। एक्ट्रेस ने कहा, "अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए 'हॉप मोड' में हूं या भगवान ही जाने, इसलिए लगता है कि मैं थामा, सिकंदर और कुबेर के लिए सेट पर वापस जाने के लिए उछल-कूद कर रहा हूं।"
View this post on Instagram
डायरेक्टर्स से मांगी माफी
रश्मिका मंदाना ने आगामी फिल्मों सिकंदर, थामा और कुबेर के निर्देशकों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, "मेरे निर्देशकों को देरी के लिए माफी है। मैं जल्द ही वापस आऊंगी, बस यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे पैर एक्शन के लिए फिट हैं (या कम से कम कूदने के लिए फिट हैं)। इस बीच अगर आपको मेरी जरूरत हो तो मैं कोने में एक हाइली एडवांस बन्नी हॉप वर्कआउट कर रही होंगी। हॉप हॉप हॉप।"
रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर इसी साल ईद पर रिलीज हो रही है। इसमें सलमान खान लीड रोल में हैं और इसका निर्देशन एआर मुरुगदास कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।