Salman Khan को बम से मारने की धमकी देने वाले शेरा का भाई गिरफ्तार, प्रयागराज में करने वाला था धमाका
(Salman Khan) सलमान खान को धमकी देने वाले शेरा (Shera) के भाई को प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चार बम (Bomb Threat) बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। बता दें कि शेरा सलमान खान को बम से उड़ाने की धमकी दे चुका है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले शेरा के भाई को करेली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे बक्शी ससुर खदेरी नदी के कछार से पकड़ा गया।
तलाशी में उसके पास से चार बम बरामद हुआ। उसे पकड़ने में पुलिसकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि वह लगातार बम मारने की धमकी दे रहा था।
करेली पुलिस को पता चला कि बक्शी ससुर खदेरी नदी के कछार में एक शातिर बदमाश पहुंचने वाला है। वह किसी को बम मारने जा रहा है। सूचना पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां मौजूद एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाया तो उन्हें बम मारने की धमकी दी।
पुलिस को आरोपी के पास से 4 बम मिले
हालांकि, घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से मिले चार बमों को तत्काल निष्क्रिय किया गया। थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम विक्की उर्फ वसीम निवासी दायराशाह अजमल थाना शाहगंज, हालपता करामत की चौकी अबूबकर मस्जिद के पीछे बताया।
इसे भी पढ़ें- 5 साल पहले सलमान खान को दी थी जान से मारने की धमकी, शेरा के खिलाफ यूपी पुलिस ने कर दी एक और बड़ी कार्रवाई
किराये के मकान में रहता है आरोपी
उसने बताया कि यहां वह किराये के मकान में रहता है। फिल्म स्टार सलमान खान को धमकी देने वाले बदमाश शेरा का भाई है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिशंकर मिश्रा के मुताबिक, विक्की उर्फ वसीम के खिलाफ करेली, शाहगंज, खुल्दाबाद थाने में 14 मुकदमे दर्ज हैं, जो हत्या की कोशिश समेत विभिन्न धाराओं से संबंधित हैं। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें- 'मैं लॉरेंस का भाई बोल रहा हूं...', Salman Khan को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार; क्या थी आरोपी की डिमांड?
शेरा कई बार बम से मारने की दे चुका है धमकी
बता दें कि साल 2019 में रानी मंडी अतरसुइया निवासी बदमाश शेरा ने जीशान को मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी। अतीक अहमद का नाम बताकर बम मारकर हत्या की धमकी दी थी। यह भी कहा था कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का खास गुर्गा है। उसने डॉन के नाम पर रंगदारी मांगी।
जीशान ने उसकी बातें मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली थी। शेरा की धमकी के कारण उस वक्त जीशान पुलिस से शिकायत नहीं कर सका था। 2019 में धमकी वाला ऑडियो 2021 में मिला तो पुलिस ने पीड़ित जीशान की शिकायत पर करेली थाने में एक और मुकदमा दर्ज कर लिया था। शेरा ने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।