Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ताकि दर्द कम हो', Salman Khan धोखे और ब्रेकअप से ऐसे करते हैं डील, कहा- 'अच्छी तरह से रोओ और फिर...'

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 11:35 AM (IST)

    Salman Khan भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी में आए और उन्होंने अरहान समेत उनके दो दोस्तों को जीवन से जुड़ी बड़ी सलाह दी। उन्होंने बताया कि रिलेशनशिप धोखे और ब्रेकअप से डील कैसे करना है। आइए आपको बताते हैं कि सल्लू मियां ने भतीजे अरहान के साथ ब्रेकअप और धोखे से उबरने के बारे में क्या कहा है।

    Hero Image
    सलमान खान ने ब्रेकअप से डील करने के दिए टिप्स। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता सलमान खान की लव लाइफ किसी से छुपी नहीं है। उनकी जिंदगी में यूं तो कई लड़कियां आईं, लेकिन रिश्ता ज्यादा नहीं चला। एक समय तो वह शादी भी करने वाले थे और कार्ड भी छप गए थे लेकिन शादी नहीं हो पाई। 59 साल के बैचलर सलमान खान ने एक हालिया पॉडकास्ट में ब्रेकअप और पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने अपने भतीजे अरहान खान (Arhaan Khan), उनके दोस्त देव रैयानी और आरुष शर्मा के पॉडकास्ट डंब बिरयानी (Dumb Biryani) में आए। इस पॉडकास्ट में सलमान ने फैमिली इम्पोर्टेंस के साथ-साथ ब्रेकअप से डील करने के टिप्स भी बताए।

    ब्रेकअप से कैसे करते हैं डील?

    सलमान खान ने ब्रेकअप के दर्द की तुलना बैंड-एड से की। उन्होंने कहा कि इसके लिए ज्यादा रोने से अच्छा है कि जल्दी ड्रामा खत्म करके मूव ऑन कर लो। सिकंदर एक्टर ने कहा, "अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे ब्रेकअप करती है तो उसे जाने दो। बाय-बाय।" आगे उन्होंने कहा, "जब आपको बैंड-एड हटाना होता है, तो आप कैसे करते हो? धीरे-धीरे? नहीं, तेजी से हटाते हो। रूम में जाओ। खूब रोओ और फिर टॉपिक को खत्म करो। बाहर निकलो और बस कहो, 'क्या हो रहा है? कैसे हो रहा है?'" सलमान ने अरहान को सिखाया कि थैंक्यू और सॉरी बोलने से कभी भी हिचकिचाना नहीं चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- ‘जेल में था तो अच्छे से सोया…’ Salman Khan ने बताया क्यों आती थी चैन की नींद?

    Salman Khan

    Salman Khan - Instagram

    धोखे से उबरने पर क्या बोले सलमान खान?

    सिर्फ ब्रेकअप ही नहीं, सलमान खान ने रिलेशनशिप में धोखे से उबरना का ज्ञान भी दिया। उन्होंने कहा, "किसी रिश्ते में जाओ, चाहे तुम कितना भी समय बिताओ, तुम चाहे 40-50 साल बिताओ और तुम्हें एहसास हो कि मेरी पीठ में छुरा घोंपा गया है, तुम्हारे पास पहले 30 सेकंड में ही बाहर निकलने की शक्ति होनी चाहिए। बस मिटा दो। बाहर। हो गया। खल्लास। तुम्हें ऐसे व्यवहार करना चाहिए जैसे कि यह छह महीने पहले हुआ हो, यह एक रिलेशनशिप, दोस्ती हो सकती है। यह मेरे साथ अब हुआ है लेकिन मैंने अपने दिमाग को इस तरह से ढाल लिया है कि यह मेरे साथ छह महीने पहले हुआ है ताकि दर्द बहुत कम हो।"

    Salman Khan Age

    Salman Khan - Instagram

    सलमान खान ने आगे बताया कि भले ही जिंदगी में कुछ भी चल रहा है, अपने उद्देश्य पर ध्यान दो और उस पर काम करो। उन्होंने यह भी कहा कि कभी भी दूसरों का अपमान नहीं करना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- 'इस लड़के ने बहुत कुछ झेला है...'अरबाज-मलाइका के तलाक पर क्या बोले Salman Khan, भतीजे को दी ये खास सलाह