Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘जेल में था तो अच्छे से सोया…’ Salman Khan ने बताया क्यों आती थी चैन की नींद?

    बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) दमदार एक्शन और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar Movie) का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने जेल के अनुभव के बारे में खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि मशहूर अभिनेता सलमान को जेल में बेहतर नींद किस वजह से आई थी।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 08 Feb 2025 07:53 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान को जेल में क्यों आई अच्छी नींद (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों की शूटिंग करने वाले ज्यादातर कलाकार अनियमित नींद की आदतों का सामना करते हैं। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने भी नींद से जुड़ी आदतों को लेकर खुलकर बात की है। एक्टर ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि उन्हें किस जगह चैन की नींद आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान 'डंब बिरयानी' नाम का पॉडकास्ट चलाते हैं। इसके लेटेस्ट एपिसोड में भाईजान यानी सलमान खान नजर आए। बॉलीवुड गलियारों में अक्सर चर्चा चलती है कि सलमान, शाह रुख और आमिर बेहतरीन किस्से सुनाते हैं। सलमान का नाम उन सितारों की लिस्ट में भी शामिल है, जो जेल में समय गुजार कर आ चुके हैं। अब उन्होंने जेल में नींद से जुड़े अनुभव पर बात की है।

    सलमान को जेल में आई थी अच्छी नींद

    अरहान खान के पॉडकास्ट में सलमान को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा। खास बात है कि अरहान के शो के जरिए 'एक था टाइगर' स्टार ने अपना पॉडकास्ट डेब्यू किया है। उन्होंने अपने करियर और जिंदगी से जुड़ी कई रोचक बातें शेयर कीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जेल में अच्छी नींद आने की बात स्वीकार करने की हो रही है।

    ये भी पढ़ें- Salman Khan को मारने की साजिश करने वाले दो आरोपियों को हाई कोर्ट से जमानत, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है ताल्लुक

    सलमान खान ने अरहान से बात करते हुए बताया कि उनकी नींद का पैटर्न बहुत ज्यादा खराब है। वह घर में कुछ घंटों के लिए ही सो पाते हैं, और महीने में बहुत कम दिन ऐसा होता है, जब वह 7 से 8 घंटे की नींद अच्छे से ले पाते हैं। सलमान ने कहा कि वह अच्छे से उस समय सो पाते हैं, जब उनके पास किसी तरह का कोई काम नहीं होता है।

    सलमान ने जेल में अच्छी नींद आने का कारण बताते हुए कहा- 

    मैंने जेल में अच्छी नींद ली थी, क्योंकि वहां पर मेरे पास करने के लिए कोई काम नहीं था। इसके अलावा, जब फ्लाइट में टर्बुलेंस होता है, तब भी मैं सो जाता हूं, क्योंकि उस समय मैं कुछ कर नहीं सकता हूं।'

    Photo Credit- Instagram

    सलमान ने बताया सफलता का श्रेय किसे देना चाहिए

    पॉडकास्ट में सलमान ने अरहान और उनके दोस्तों को सफलता के बारे में सलाह दी। उनका कहना है कि दोस्ती और परिवार में इंसान को पूरी मेहनत करनी चाहिए। साथ ही, जब आपको सफलता मिल जाए तो उसका श्रेय उन सभी लोगों को देना चाहिए, जिन्होंने मुश्किल समय में आपका साथ दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by dumb biryani (@dumbbbiryani)

    सलमान ने कहा, 'आप अपनी असफलताओं की जिम्मेदारी पूरी तरह से ले सकते हैं, लेकिन सफलता में कभी भी एक अकेले इंसान का योगदान नहीं होता। अगर सफलता घमंड में बदल गई, तो आपका करियर खराब होने की नौबत भी आ सकती है।'

    सलमान खान का वर्कफ्रंट

    भाईजान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। फिल्म का धांसू पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

    ये भी पढ़ें- Hum Aapke Hain Koun के बाद Sooraj Barjatya को आने लगे थे फोन, लोग पूछते थे शादी का मुहूर्त