Hum Aapke Hain Koun के बाद Sooraj Barjatya को आने लगे थे फोन, लोग पूछते थे शादी का मुहूर्त
फिल्म हम आपके हैं कौन सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस फिल्म की सफलता के बाद एक ऐसा समय आया जब लोग फिल्म के निर्मता सूरज बड़जात्या को फोन करके ये पूछने लगे की शादी का मुहूर्त क्या है। लोग डायरेक्टर से पूछकर शादी करवाते थे जयमाल पहले कौन डालेगा? ये सवाल भी किया जाता था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सूरज बड़जात्या का नाम उन बॉलीवुड निर्माताओं में शामिल है जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर भारतीय शादियों का एक अलग ही चित्रण किया। एक तरफ जहां उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म, मैंने प्यार किया ने उन्हें एक सफल फिल्म निर्माता के रूप में स्थापित किया वहीं हम आपके हैं कौन ही वो फिल्म थी जिसने उन्हें पारंपरिक भारतीय उत्सवों का विशेषज्ञ बना दिया।
सूरज बड़जात्या को आते थे लोगों के फोन
यह वो समय था जब लोग दूल्हा-दुल्हन के कपड़े चुनने और उनके जैसी रस्मों को करने के लिए फिल्मों से प्रेरणा लेते थे। एक समय तो वो भी आया जब सूरज से शादी ब्याह की तारीख को लेकर पूछा जाने लगा। सूरज ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की सफलता इतनी थी कि लोग कभी-कभी उन्हें अपने पारिवारिक समारोहों के लिए मुहूर्त पूछने के लिए फोन करते थे।
यह भी पढ़ें: ‘भोला नहीं दिखता…’ Sooraj Barjatya ने इस कारण Salman Khan को विवाह से किया था रिजेक्ट
फिल्म निर्माता ने कहा, “मुझे ऐसे कॉल आने लगे जहां लोग मुझसे मुहूर्त के बारे में पूछते थे। आज भी, जब मैं किसी शादी में जाती हूं... तो वे मुझे ऐसे देखते हैं, 'पहले वरमाला कौन डालेगा?' लड़की या लड़का?' और मैं कहता हूं,'मुझे कैसे पता चलेगा?' मुझे ये चीजें बहुत हास्यास्पद लगती हैं और कभी-कभी काफी शर्मनाक भी लगती हैं। यहां तक कि गीतकार भी मुझे फोन करते थे और कहते थे,'इस फंक्शन का कोई गाना देदो'।'
शुरुआत में फिल्म को मिला हल्का-फुल्का रिस्पॉन्स
सूरज ने बताया कि फिल्म कि रिलीज के वक्त उन्हें कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। उन्होंने कहा- जब फिल्म रिलीज हुई तो पहले पांच दिन सबकुछ शांत रहा। इसका एक सबसे बड़ा कारण फिल्म के 14 गाने थे। बाद में हमने 2.5 गाने इससे कम किए। ये एक म्यूजिकल फिल्म थी जिसके लिए लोग तैयार नहीं थे। फ्लो के साथ-साथ सबकुछ होता गया।
फिल्म में कौन-कौन आया था नजर
हम आपके हैं कौन में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर और आलोक नाथ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। परंपरा, पारिवारिक बंधन और उत्सव को दिखाने वाली फिल्म हम आपके हैं कौन सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं बल्कि उससे कहीं अधिक थी। यह एक सांस्कृतिक घटना बन चुकी थी। इसने सूरज बड़जात्या को शादियों के लिए बॉलीवुड के अनौपचारिक पंडित जी में बदल दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।