Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘भोला नहीं दिखता…’ Sooraj Barjatya ने इस कारण Salman Khan को विवाह से किया था रिजेक्ट

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 01:05 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दे चुके हैं। सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के साथ भी उनकी फिल्मों को याद किया जाता है। अब फिल्म निर्माता ने खुलासा किया है कि उन्होंने विवाह फिल्म के लिए सलमान को क्यों रिजेक्ट किया था। आइए जानते हैं कि उनकी जगह फिल्म के लिए किस एक्टर को फिट माना गया था।

    Hero Image
    सलमान खान को इस वजह से नहीं मिला था विवाह फिल्म में रोल (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान ने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। बड़े पर्दे पर निभाए ज्यादातर किरदारों की बदौलत एक्टर लोगों के दिलों पर राज करते हैं। भाईजान की फिल्मों का जिक्र हो और फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या का नाम ना आए, ऐसा तो बिल्कुल नामुमकिन है। उनकी हिट फिल्में जैसे ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ हैं’ में सलमान ने शानदार काम किया है। लेकिन, जब उन्होंने विवाह फिल्म (Vivah Movie) बनाने का फैसला किया, तो उन्हें प्रेम के किरदार में सलमान फिट होते नजर नहीं आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाह के लिए सूरज को फिट क्यों नहीं लगे सलमान?

    विवाह फिल्म में सलमान खान को काम नहीं देने की वजह के बारे में सूरज बड़जात्या ने सालों बाद खुलकर बात की। उन्होंने डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके करीबी एक्टर सलमान फिल्म के किरदार के लिए उस समय फिट क्यों नहीं बैठते थे।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'अबे नाम नहीं जानता तो...', Salman Khan पर भड़के Ashneer Grover, उर्फी जावेद ने कहा- 'उनके सामने बोल के दिखा'

    सूरज बड़जात्या का कहना है कि फिल्म मेकर बनने के समय ही वह काम के साथ किसी तरह का समझौता ना करने का फैसला कर चुके थे। उन्होंने बताया कि 'जब मैं प्रेम की दीवानी हूं के फ्लॉप होने के बाद सलमान का फोन आया और साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। लेकिन मेरे पास उस समय उनके लिए कोई सही कहानी नहीं थी।'

    सूरज ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'मुझे पता था कि 'विवाह' में सलमान खान फिट नहीं होंगे। उस किरदार के लिए कोई ऐसा एक्टर चाहिए था, जो मासूम दिखता हो और उम्र में छोटा दिखे। जब मैंने तय किया कि मुझे यह फिल्म बनानी है, तो पता था कि सलमान इस रोल में फिट नहीं होंगे।

    फिल्म में इस एक्टर ने किया था काम

    विवाह फिल्म के रोल की जरूरत थी कि उसमें एक कम उम्र और मासूम चेहरे का एक्टर हो। इस वजह से मूवी के लिए शाहिद कपूर की कास्टिंग हुई। बता दें कि इन दिनों शाहिद अपनी हालिया रिलीज फिल्म देवा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े ने भी अहम किरदार की भूमिका अदा की है।

    Photo Credit- Instagram

    सलमान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी ने आखिरी बार साल 2015 की फिल्म प्रेम रत्न धन पायो में साथ काम किया था। इसमें सलमान ने डबल रोल की भूमिका अदा की थी और उनके साथ लीड रोल में सोनम कपूर भी नजर आई थीं। 

    ये भी पढ़ें- 'जब मिलते हैं तो सालों की दोस्ती...', Salman Khan के लिए Anupam Kher ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट