Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड फिल्म के सेट से लीक हुआ Salman Khan और Sanjay Dutt का वीडियो, 13 साल बाद पर्दे पर दिखेगी मशहूर जोड़ी

    सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी को बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी माना जाता है। फैंस अक्सर इस जोड़ी को पर्दे पर देखने की डिमांड करते रहते हैं। अब लग रहा है कि उनकी ये ख्वाहिश पूरी होने वाली है। दरअसल दोनों एक्टर्स इन दिनों सऊदी में अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सेट से इनका एक वीडियो लीक हो गया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 20 Feb 2025 07:04 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान और संजय दत्त का कैमियो ( Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। इन दिनों सलमान खान और संजय दत्त सऊदी अरब में एक हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म कथित तौर पर साल 2021 की अर्जेंटीना फिल्म सेवन डॉग्स का रीमेक है जिसमें दोनों एक्टर्स कैमियो करते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाकी वर्दी में नजर आए सलमान खान

    दुनियाभर में अपने फैंस के बीच मशहूर सल्लू भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त भी नजर आएंगे। लीक हुए वीडियो में सलमान खान को खाकी ड्राइवर की वर्दी पहने, एक ऑटो-रिक्शा के पास खड़े हुए देखा जा सकता है। वायरल क्लिप में उन्हें टेक के बीच क्रू मेंबर्स के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सलमान ने चेकदार शर्ट पहनी है और उनके कॉलर के नीचे लाल रूमाल लगा हुआ है,जो प्रॉपर मुंबईया स्टाइल दिखा रहा है।

    यह भी पढ़ें: 13 साल बाद फिर पर्दे पर दिखेगी Salman Khan और Sanjay Dutt की जोड़ी, दोनों बने इंटरनेशनल खिलाड़ी

    वहीं संजय दत्त काले कलर के सूट में नजर आए। इंटरनेट पर ये क्लिप वायरल होते ही फैंस दावा करने लगे कि ये हॉलीवुड फिल्म सेवन डॉग्स का रीमेक शूट हो रहा है।

    सऊदी में हो रही थ्रिलर फिल्म की शूटिंग

    यह एक थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है। सऊदी में सलमान खान काफी फेमस हैं। ऐसे में उनकी पॉपुलैरिटी का फायदा हॉलीवुड फिल्म बनाने वाले मेकर्स लेना चाहते हैं। इसलिए सलमान और संजय दत्त को फिल्म में कैमियो रोल ऑफर किया गया है। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और ना ही इन एक्टर्स ने ऑफिशियली अपने कैमियो के बारे में कोई बातचीत की है।

    कई फिल्मों में साथ काम कर चुकी है ये जोड़ी

    सलमान खान और संजय दत्त इससे पहले कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म साजन, साल 2000 में रिलीज हुई चल मेरे भाई और साल 2002 में रिलीज हुई ये है जलवा जैसी हिट बॉलीवुड फिल्में हैं। यह जोड़ी हाल ही में एपी ढिल्लों के ट्रैक ओल्ड मनी के लिए फिर से साथ आई है। इसके अलावा साल 2012 में अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में सलमान खान ने कैमियो किया था, इसमें संजय दत्त भी अहम रोल में थे। वहीं एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: Sikandar OTT Release: सलमान खान की फिल्म का कर रहे हैं इंतजार, सिनेमाघरों से पहले ओटीटी का रास्ता हुआ साफ