13 साल बाद फिर पर्दे पर दिखेगी Salman Khan और Sanjay Dutt की जोड़ी, दोनों बने इंटरनेशनल खिलाड़ी
सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी जब-जब पर्दे पर आई तब सुपरहिट रही। दोनों का याराना स्क्रीन पर कमाल का रहा है। ऑफस्क्रीन दोनों को सुपरस्टार्स को जब भी फैंस एक साथ देखते हैं तो ये डिमांड करते हैं कि वह किसी फिल्म के लिए साथ आए। उन्होंने फैंस की इस ख्वाहिश को पूरा कर दिया है क्योंकि दोनों जल्द ही एक फिल्म में साथ दिखाई दे सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिकंदर सलमान खान (Salman Khan) और संजय दत्त दोनों ही इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। सलमान खान अब जहां रोमांस छोड़कर एक्शन स्टार बन चुके हैं, वहीं संजय दत्त अब फिल्मों में फिर खलनायक बनकर धमाल मचा रहे हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। दोनों की ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग फिल्मी पर्दे पर भी साफ तौर पर देखने को मिलती है।
फैंस एक लंबे समय से हिंदी सिनेमा के दो बड़े सितारों को एक साथ बिग स्क्रीन पर देखने की आस लगाए बैठे थे। अब उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है। सलमान खान और संजय दत्त एक साथ फिर से बिग स्क्रीन पर एक ही फिल्म में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, उनकी ये फिल्म नेशनल नहीं, बल्कि इंटरनेशनल है। दोनों ने एक साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है।
हॉलीवुड फिल्म में पहली बार साथ काम करेंगे सलमान-संजय?
मिड डे की एक खबर के मुताबिक, करीब 23 वर्षों बाद सलमान खान और संजय दत्त एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं, वह भी किसी हिंदी फिल्म में नहीं, बल्कि एक हालीवुड फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और संजय दोनों एक अमेरिकन एक्शन थ्रिलर हालीवुड फिल्म में स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे।
यह हालीवुड की एक बड़े बजट की फिल्म है, जिसमें अपने हिस्से की शूटिंग के लिए सलमान और संजय सऊदी अरब पहुंचे चुके हैं।दोनों सोमवार से लेकर बुधवार तक फिल्म में अपने पार्ट्स की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान और संजय की लोकप्रियता भारत के अलावा मध्य एशियाई देशों में भी काफी है।
Photo Credit- Imdb
उनके उसी वैश्विक प्रशंसक वर्ग को देखते हुए उन्हें फिल्म में कास्ट किया गया है। विशेष बात यह है कि सलमान और संजय दोनों की ही यह पहली हालीवुड फिल्म होगी।
अभी तक टाइटल नहीं हुआ है रिवील
इस अमेरिकन थ्रिलर में सलमान खान और संजय दत्त दोनों का ही किरदार बहुत ही इम्पेक्टफुल होने वाला है। हालांकि, फिल्म का टाइटल क्या होगा, इस पर से अभी तक पर्दा नहीं उठा है। दोनों अपने पहले इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की शूटिंग सऊदी अरब के अलउला स्टूडियो में कर रहे हैं, जहां अब तक कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट शूट हो चुके हैं।
Photo Credit- Imdb
सलमान खान के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह इस ईद पर रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशन की कमान ए आर मुरुगदास ने की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।