Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले से बेहद दुखी हैं Aamir Khan, ‘अंदाज अपना अपना’ की स्क्रीनिंग में नहीं पहुंचे एक्टर

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 02:25 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशवासियों में क्रोध की भावना है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम नागरिक इस अटैक पर दुख व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) भी इस हमले की वजह से बेहद दुखी हैं। इस वजह से वह अंदाज अपना अपना की फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी नहीं पहुंचे। आइए जानते हैं कि एक्टर ने हमले पर क्या कहा है?

    Hero Image
    आमिर खान फिल्म की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से 25 पर्यटकों और एक स्थानीय की मौत हो गई। इस अटैक के बाद देशवासियों में क्रोध और बदले की भावना चरम पर है। बॉलीवुड स्टार्स भी अपनी फिल्मों से जुड़े इवेंट कैंसिल करते नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। पहलगाम अटैक से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान भी दुखी हैं। इतना ही नहीं, वह अंदाज अपना अपना की स्क्रीनिंग में भी नहीं पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान की हिट फिल्म अंदाज अपना अपना 25 अप्रैल को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की री-रिलीज से पहले मेकर्स ने मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखने की योजना बनाई थी, लेकिन एक्टर आमिर खान इसमें शामिल नहीं हुए। अब इसके पीछे की वजह का पता लग गया है।

    फिल्म की स्क्रीनिंग में क्यों नहीं पहुंचे आमिर खान?

    बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान की फिल्मों का दर्शकों का प्यार मिलता है। इसके साथ ही लोग उनके व्यवहार की तारीफ भी करते नजर आते हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने अंदाज अपना अपना फिल्म की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचने के बाद प्रतिक्रिया दी है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Aamir Khan के करियर पर लगे ग्रहण को हटाएंगे Pushpa 2 के मेकर्स, 'महाभारत' के साथ होगा सबसे बड़ा कोलाब्रेशन?

    इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'मैंने कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना के बारे में रिपोर्ट पढ़ी और बेगुनाहों की हत्या के कारण मैं काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ। मैं फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने की स्थिति में नहीं था। मैं इसे इस सप्ताह के आखिर तक देखूंगा।'

    आमिर खान की अपकमिंग फिल्म

    आज आमिर खान की साल 1994 की फिल्म अंदाज अपना अपना री-रिलीज हुई है। इसमें उनके अलावा, सलमान खान भी लीड भूमिका में नजर आए थे। अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो सिनेमा लवर्स एक्टर की फिल्म सितारे जमीन का इंतजार कर रहे हैं। यह उनकी साल 2007 की मूवी तारे जमीन पर का सीक्वल है।

    ये भी पढ़ें- Amir Khan की इस फिल्‍म का 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' से क्‍या है नाता, महाभारत में एक्टिंग के सवाल पर क्‍या बोले मिस्टर परफेक्शनिस्ट?