Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andaz Apna Apna Re-Release Collection Day 3: नई फिल्मों के लिए खतरा बनी ‘अंदाज अपना अपना’, तीसरे दिन किया बड़ा खेल

    आमिर खान और सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना सिनेमाघरों में 25 अप्रैल को री-रिलीज हुई। मूल रिलीज में मूवी फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन दूसरा मौका मिलने के बाद यह कमाल करती नजर आ रही है। पहले दो दिन धीमी रफ्तार से कमाई करने के बाद फिल्म के तीसरे दिन की कमाई (Andaz Apna Apna Re-Release Collection Day 3) सामने आ चुकी है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 28 Apr 2025 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    अंदाज अपना अपना री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड लवर्स के बीच पुरानी फिल्मों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। री-रिलीज में फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की सनम तेरी कसम की सफलता के बाद ज्यादातर फिल्ममेकर अपनी फ्लॉप मूवीज को दूसरा मौका देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में बड़े पर्दे पर अंदाज अपना अपना फिल्म दोबारा रिलीज हुई है, जो कमाई के मामले में बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान और शाह रुख खान की साल 1994 की यह कल्ट फिल्म चर्चा में आ गई है। नई फिल्मों की मौजूदगी के बीच लोग सिनेमाघरों में अंदाज अपना अपना को देखने जा रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं। मूल रिलीज के समय सलमान-शाह रुख की यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी, लेकिन अब लग रहा है कि दूसरा मौका मिलने के बाद फिल्म की किस्मत बदल सकती है।

    अंदाज अपना अपना का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    सलमान खान और आमिर खान स्टारर अंदाज अपना अपना ने री-रिलीज में धीरी ही सही, लेकिन रफ्तार पकड़ ली है। 1994 की इस कल्ट क्लासिक फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 25 लाख का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन मूवी की कमाई में बढ़ोतरी हुई और शनिवार को फिल्म ने 30 लाख रुपये की कमाई (Andaz Apna Apna Re-Release Collection Day 3) अपने नाम कर ली। इसके बाद तीसरे दिन भी फिल्म को रविवार की छु्ट्टी का पूरा फायदा मिला।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- Andaz Apna Apna Re-Release Collection Day 1: आमिर खान की फिल्म का चला जादू! पहले ही दिन गाड़ दिए कमाई के झंडे

    फिल्म ने तीसरे दिन कलेक्शन के मामले में बॉलीवुड की नई रिलीज फिल्मों को भी टक्कर दी है। Koimoi की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने रविवार को 50 लाख का कलेक्शन किया है। तुलना के आधार पर देखें, तो यह पहले दोनों दिनों के लगभग बराबर है। वीकेंड के बाद अगर वीकडे में भी फिल्म की यही रफ्तार रही, तो इसका नाम री-रिलीज में बेहतर प्रदर्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकता है। कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने तीन दिनों में 1.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

    Photo Credit- IMDb

    री-रिलीज में इन दो फिल्मों को मिली सफलता

    इस साल बॉलीवुड की दो फिल्मों को फिर से रिलीज किया गया और खास बात है कि दोनों को ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली। ये जवानी है दीवानी फिल्म 3 जनवरी को रिलीज हुई थी, जिसने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। इसके बाद सनम तेरी कसम रिलीज हुई, जिसका कलेक्शन 16 करोड़ रहा था।

    ये भी पढ़ें- Andaz Apna Apna Re-Release Collection Day 2: नई फिल्मों पर भारी पड़ी सलमान-आमिर की जोड़ी! दूसरे दिन की मोटी कमाई