Andaz Apna Apna Re-Release Collection Day 1: आमिर खान की फिल्म का चला जादू! पहले ही दिन गाड़ दिए कमाई के झंडे
बॉलीवुड में इन दिनों पुरानी फिल्मों के री-रिलीज का चलन बढ़ता जा रहा है। सनम तेरी कसम की सफलात के बाद ज्यादातर मेकर्स अपनी फ्लॉप फिल्मों को दूसरा मौका देने पर फोकस कर रहे हैं। 25 अप्रैल को आमिर खान और सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना को री-रिलीज किया गया। आइए जानते हैं कि पहले दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन (Andaz Apna Apna Re-Release Collection Day 1) किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Andaz Apna Apna Re-Release Collection Day 1: आमिर खान ने हाल ही में खान तिकड़ी के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद उन्होंने बताया कि इस पर शुरुआती चर्चा चल रही है। आमिर खान ने सलमान संग कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन शाह रुख के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर नहीं की है। खैर, इन दिनों आमिर खान अपनी फिल्म अंदाज अपना अपना को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से एक्टर काफी दुखी हैं और इस वजह से वह फिल्म की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे। अब फिल्म के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।
आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी इस फिल्म में देखने को मिली। साल 1994 में रिलीज हुई यह मूवी महज 5.15 करोड़ का नेट कलेक्शन कर पाई थी। आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, अंदाज अपना अपना फिल्म को 3 करोड़ के बजट में बनाया गया था। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले पर फिल्म ज्यादा बेहतर प्रदर्शन मूल रिलीज के समय नहीं कर पाई थी, लेकिन अब लग रहा है कि दूसरा मौका मिलने के बाद फिल्म की किस्मत बदल सकती है।

Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Aamir Khan के करियर पर लगे ग्रहण को हटाएंगे Pushpa 2 के मेकर्स, 'महाभारत' के साथ होगा सबसे बड़ा कोलाब्रेशन?
अंदाज अपना अपना का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
री-रिलीज फिल्मों को देखने का क्रेज युवाओं के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। सनम तेरी कसम फिल्म भी रिलीज के समय फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन दोबारा पर्दे पर आने के बाद लोगों ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया। इसके बाद कई अन्य फिल्में भी रिलीज हुईं, जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा। खैर, इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा आमिर-सलमान की फिल्म की चल रही है। सवाल खड़ा होता है कि ओपनिंग डे पर मूवी दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित करने में कितनी सफल हुई।

Photo Credit- IMDb
कॉमेडी-ड्रामा जॉनर की इस फिल्म को री-रिलीज में अच्छी शुरुआत मिली है। इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो भी शुक्रवार यानी कल रिलीज हुई और केसरी चैप्टर 2 पहले से ही मजबूत पकड़ बना चुकी है। ऐसे में फिल्म का कलेक्शन तारीफ के काबिल लग रहा है। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, री-रिलीज के पहले दिन आमिर खान और सलमान खान स्टारर मूवी ने 25 लाख का कलेक्शन किया है। अगर इसकी कमाई तेज रफ्तार से होती है, तो यह हिट बेहद जल्द हो सकती है। बता दें कि यह फिल्म हिट का टैग हासिल करने से केवल 85 लाख दूर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।