Andaz Apna Apna Re-Release Collection Day 2: नई फिल्मों पर भारी पड़ी सलमान-आमिर की जोड़ी! दूसरे दिन की मोटी कमाई
बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों को री-रिलीज करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। सनम तेरी कसम की सफलता के बाद यह सिलसिला काफी ज्यादा बढ़ चुका है। मेकर्स अपनी फ्लॉप फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दूसरा मौका देने का रिस्क उठा रहे हैं। 25 अप्रैल को आमिर खान और सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना को सिनेमाघरों में रिलीज (Andaz Apna Apna Re-Release Collection) किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Andaz Apna Apna Re-Release Box Office Collection Day 2: पुरानी फिल्मों को देखने के शौकीनों के लिए सिनेमाघर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। एक के बाद एक मेकर्स कुछ फिल्मों को थिएटर्स में री-रिलीज कर रहे हैं। खासकर उन मूवीज को सिनेमाघरों में उतारने पर फोकस किया जा रहा है, जो मूल रिलीज में फ्लॉप हुई थी। इस बीच आमिर खान और सलमान खान की चर्चित फिल्म अंदाज अपना अपना को बड़े पर्दे पर उतारा गया है। साल 1994 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन अब लग रहा है कि दूसरा मौका मिलने के बाद कमाई के मोर्चे पर इसकी किस्मत बदल सकती है।
अंदाज अपना अपना का नाम उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद भी टीवी पर पसंद की गई। आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी वाली इस फिल्म ने मूल रिलीज में महज 5.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान स्टारर इस फिल्म का बजट 3 करोड़ रुपये था। खैर अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ चुका है।
री-रिलीज में चमकी आमिर खान की फिल्म
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर सनम तेरी कसम फिल्म भी रिलीज के समय फ्लॉप हुई थी, लेकिन दूसरा मौका मिलने के बाद इसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए। ठीक ऐसे ही अंदाज अपना अपना भी कर सकती है। नई रिलीज फिल्मों के बीच भी लोग इसे देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। इससे साफ हो गया है कि सिनेमा लवर्स आमिर-सलमान की जोड़ी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें- Andaz Apna Apna Re-Release Collection Day 1: आमिर खान की फिल्म का चला जादू! पहले ही दिन गाड़ दिए कमाई के झंडे
Photo Credit- IMDb
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने री-रिलज में पहले दिन 20 लाख का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली। मूवी ने 35 लाख का कलेक्शन किया। वहीं, दो दिनों में मिलाकर फिल्म 55 लाख कमा चुकी है। अगर फिल्म आगामी दिनों में बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना लेती है, तो कमाई के मामले में यह बेहतर कर सकती है।
Photo Credit- IMDb
नई रिलीज पर भारी पड़ रही है अंदाज अपना अपना
अंदाज अपना अपना फिल्म की री-रिलीज (Andaz Apna Apna Re-Release) को लेकर काफी बज बना हुआ था। पहलगाम आतंकी हमले की वजह से आमिर खान मूवी की स्क्रीनिंग में नहीं पहुंचे, लेकिन फिल्म निर्धारित समय पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर केसरी चैप्टर 2, जाट और ग्राउंड जीरो के बीच मुकाबला चल रहा है। ऐसे में किसी पुरानी फिल्म को री-रिलीज में दर्शक मिलना अपने आप में एक बड़ी जीत है। आगामी दिनों में साफ हो जाएगा कि आमिर खान की यह फिल्म कितने करोड़ की कमाई दूसरा मौका मिलने पर कर पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।