Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office पर क्यों नहीं चल पा रही हैं बॉलीवुड मूवीज? Aamir Khan ने बताया सबसे बड़ा कारण

    Updated: Fri, 02 May 2025 03:39 PM (IST)

    पिछले कुछ समय से ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं। हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्मों के फ्लॉप होने का कारण बताया है। उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर क्यों सिनेमाघरों में लोग फिल्में देखने नहीं आ रहे हैं। वह WAVES 2025 इवेंट में शामिल हुए और उन्होंने फिल्मों को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं।

    Hero Image
    आमिर खान ने फ्लॉप मूवीज पर दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से सिनेमाघरों पर फिल्में तो आ रही हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में असफल हो रही हैं। कुछ फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर मूवीज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। हाल ही में, आमिर खान ने फ्लॉप हो रहीं फिल्मों पर अपना रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर न चले क बारे में बात की। वह खुद की आखिरी दो फिल्में कमाल दिखा पाने में असफल हुई थीं। अब उन्होंने फिल्मों के खराब प्रदर्शन का कारण बताया है।

    क्यों बॉलीवुड फिल्में हो रही हैं फ्लॉप?

    WAVES 2025 में आमि खान ने बॉलीवुड फिल्मों के भारत में न चलने का कारण कम स्क्रीन्स को बताया है। उनका कहना है कि देश में मुश्किल से 10000 स्क्रीन्स हैं। बकौल अभिनेता, "पिछले कई दशकों में हमने जिस सबसे बड़ी समस्या का सामना किया है, वह यह है कि हमारे पास पर्याप्त स्क्रीन नहीं हैं। मेरे हिसाब से हमें इसी पर इन्वेस्ट करना चाहिए।"

    यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड Gauri Spratt के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर गए Aamir Khan, जुनैद खान भी आए नजर

    Aamir Khan

    Photo Credit - Instagram

    भारत को चाहिए और स्क्रीन्स!

    आमिर खान ने जोर दिया कि देश को और स्क्रीन्स की जरूरत है। अभिनेता ने आगे कहा, "भारत में पोटेंशियल की कमी नहीं है लेकिन इसका एहसास तभी होगा जब आपके पास देश भर में बिक्री के लिए पॉइंट होंगे। अगर आपके पास ये नहीं हैं तो मैं सिर्फ फिल्म नहीं देख सकता। मैं सिर्फ इसके बारे में सुन सकता हूं। हमें और भी बहुत सी स्क्रीन चाहिए। हमारे पास पोटेंशियल भी है।"

    आमिर खान की आखिरी दो फिल्में रहीं फ्लॉप

    आमिर खान की लास्ट दो मूवीज ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। अब अभिनेता जल्द ही सितारे जमीन पर मूवी में नजर आएंगे। यह फिल्म 20 जून 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। आमिर अभिनय के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी काफी एक्टिव हो चुके हैं। लापता लेडीज के लिए उन्हें खूब सराहना मिली। अब वह सनी देओल स्टारर फिल्म लाहौर 1947 का भी निर्माण कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par के ट्रेलर के लिए करना होगा इंताजर, पहलगाम में हुए हमले के बाद Aamir Khan ने लिया बड़ा फैसला