'मैं दुनिया में बेकार इंसान...' पैसे न कमाने पर छलका Ira Khan का दर्द, आमिर बोले- 'यह सिर्फ कागज का टुकड़ा'
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अब उनके बेटे भी अभिनय में करियर बना रहे हैं। हालांकि उनकी बेटी आइरा खान (Ira Khan) अभी कुछ नहीं कर रही हैं। हाल ही में आइरा ने बताया कि उन्हें यूजलेस महसूस होता है। जानिए आमिर खान की लाडली ने क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल चुराया है। उनकी काबिलियत को देखते हुए ही लोग उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहते हैं।
आमिर खान के बाद अब उनकी लिगेसी को आगे बढ़ाने के लिए जुनैद खान आगे आए हैं। महाराज से दर्शकों का दिल चुराने वाले जुनैद हाल ही में खुशी कपूर के साथ फिल्म लवयापा में भी नजर आए थे। खैर, आमिर और उनके बेटे तो फिल्मों में एक्टिव हैं। मगर लोग यह जानना चाहत हैं कि आखिर उनकी बेटी आइरा खान (Ira Khan) क्या करती हैं?
पैसे नहीं कमा रही हैं आमिर की लाडली
आइरा खान ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह 27 साल की उम्र में पैसे नहीं कमा पा रही हैं। उन्होंने खुद को बेकाब इंसान बताया है। पिंकविला के साथ बातचीत में आइरा ने कहा, "मैं 26-27 साल की हूं, मेरे मां बाप ने मेरे ऊपर बहुत पैसे खर्च किए हैं और मैं दुनिया में बेकार इंसान हूं, मैं कुछ नहीं कर रही हूं।"
यह भी पढ़ें- पापा Aamir Khan से मिलने के बाद रोती हुई दिखीं बेटी Ira, लोगों ने पूछा- 'नई मम्मी पसंद नहीं आई?'
Photo Credit - Instagram
आमिर ने बेटी पर किया फक्र
आइरा खान के इतना कहने के बाद आमिर खान ने अपनी बेटी की साइड ली और कहा कि भले ही वह पैसा नहीं कमा रही हैं, लेकिन वह अच्छा काम कर रही हैं। अभिनेता ने कहा, "आप पैसा कमा रहे हो या नहीं, वो मेरे लिए इम्पोर्टेंट नहीं है। आप काम अच्छा कर रहे हो, ये मेरे लिए इम्पोर्टेंट है। पैसा वाकई एक प्रोमिस लेटर है जिस पर हर कोई सहमत होने का फैसला करता है या फिर यह सिर्फ कागज का एक टुकड़ा है।"
Photo Credit - Instagram
क्या करती हैं आइरा खान?
पिता आमिर खान और भाई जुनैद खान के नक्शेकदम पर न चलते हुए आइरा खान ने एक अलग राह चुनी है। वह थिएटर और फिलैंथ्रोपी में अपना करियर बना रही हैं। पिछले साल जनवरी में ही उन्होंने आमिर के फिटनेस कोच नुपुर शिखरे के साथ शादी की थी। आइरा भले ही फिल्मों में न हों, लेकिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।