Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan ने खोले Sitaare Zameen Par के राज, रिलीज डेट और फिल्म की थीम का किया खुलासा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 27 Apr 2025 01:40 PM (IST)

    Aamir Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म को लेकर काफी समय से सस्पेंस बना हुआ है। पहले खबर आ रही थी कि मूवी के ट्रेलर को अदय देवगन की रेड 2 के साथ रिलीज किया जाएगा। अब अभिनेता ने मूवी की रिलीज डेट से खुद खुलासा कर दिया है।

    Hero Image
    आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट फाइनल (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par Relese Date) को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। अब खुद आमिर खान ने फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर साझा की है, जिसे जानने के बाद फैंस का इंतजार और भी बढ़ गया है। आइए जानते हैं आखिर कब रिलीज होगी आमिर की ये बहुप्रतीक्षित फिल्म?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान ने अनाउंस की फिल्म की रिलीज डेट

    हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में आमिर खान ने खुलासा किया कि उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक अब रिलीज डेट कन्फर्म होने के बाद और भी उत्साहित हैं। खास बात यह है कि आमिर की यह फिल्म मानसिक स्वास्थ्य जैसे अहम विषय को छूती है, जो इसे और भी खास बनाता है। हालांकि आमिर खान या फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 

    ये भी पढ़ें- एक साथ धमाका करने आ रहे अजय देवगन और आमिर खान! Raid 2 की स्क्रीनिंग पर फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

    'तारे जमीन पर' का अगला चैप्टर

    'सितारे जमीन पर' को साल 2007 में आई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल बताया जा रहा है। इस फिल्म में दर्शील सफारी, जिन्होंने 'तारे जमीन पर' में ईशान अवस्थी का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था, एक बार फिर आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा जेनेलिया देशमुख भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की कहानी को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है, और अब रिलीज डेट के ऐलान के बाद फिल्म का बज और भी बढ़ गया है।

    लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे आमिर

    आमिर खान को आखिरी बार साल 2022 में 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था। इस फिल्म के बाद से आमिर ने एक ब्रेक लिया था और नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहे थे। अब करीब तीन साल बाद वह 'सितारे जमीन पर' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं और देखना दिलचस्प होगा कि आमिर खान अपनी इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाते हैं।

    ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan नहीं, ओमकारा के 'लंगड़ा त्यागी' बनने वाले थे Aamir Khan, क्यों फिल्म से हुए रिप्लेस?