एक साथ धमाका करने आ रहे अजय देवगन और आमिर खान! Raid 2 की स्क्रीनिंग पर फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके जरिए अभिनेता बॉलीवुड कमबैक करने की तैयारी कर चुके हैं। सिनेमा लवर्स के बीच भी उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। अब अपडेट सामने आया है कि फिल्म का ट्रेलर अजय देवनग की फिल्म रेड 2 के साथ किस दिन रिलीज किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिनेमा जगत में उनके काम करने के तरीके पर अक्सर चर्चा चलती है। आमिर का नाम उन चुनिंदा एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो फिल्म के किरदार की भूमिका को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए खूब मेहनत करते हैं। इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर (Sitare Zameen Par) की चर्चा चल रही है। अब बड़ा अपडेट इसके ट्रेलर को लेकर आया है।
अमिर खान अपने कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सितारे जमीन पर फिल्म के जरिए वह फैंस की एक्साइटमेंट को डबल करने वाले हैं। बता दें कि यह उनकी साल 2007 की फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है। हालांकि, आमिर इस बारे में पहले ही बता चुके हैं कि उनकी इस मूवी की कहानी पिछली से बिल्कुल अलग होगी।
रेड 2 के साथ दिखाया जाएगा सितारे जमीन पर का ट्रेलर
सिनेमा लवर्स इस बात को बखूबी समझते हैं कि बड़े पर्दे पर किसी फिल्म के ट्रेलर को देखने का असर क्या पड़ता है। जब फिल्म से पहले कोई ट्रेलर दिखाया जाता है, तो उसे देखने के बाद ही ज्यादातर दर्शक योजना बना लेते हैं कि यह फिल्म उनके देखने लायक है या नहीं। इन दिनों सितारे जमीन पर की चर्चा बॉलीवुड के गलियाराों में खूब चल रही है। अगर आप अजय और आमिर दोनों के फैंस हैं, तो आपको दोनों की फिल्म की झलक एक साथ मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par: खत्म होगा आमिर खान का वनवास, 'सितारे जमीन पर' को मिल गई रिलीज डेट?
SITAARE ZAMEEN PAR TRAILER LOADING - 3 MINUTE 29 SECONDS CUT LOCKED!
Get-set-go as the theatrical trailer of #AamirKhan led #SitaareZameenPar is all set to unleash the digital world next week. Certified UA, with an approved run time of 3 minutes 29 seconds, the trailer will be…
— Himesh (@HimeshMankad) April 25, 2025
हिमेश मांकड़ ने आमिर खान की फिल्म के बारे में एक पोस्ट किया है। एक्स प्लेटफॉर्म पर उनका यह ट्वीट चर्चा में आ गया है। इसमें उन्होंने लिखा, हिमेश ने लिखा, 'सितारे जमीन पर का ट्रेलर 3 मिनट 29 सेकंड का होगा। आमिर खान स्टारर फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर अगले सप्ताह आएगा। इसे अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।'
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par के लिए Aamir Khan ने शूट किया स्पेशल सॉन्ग, लोकेशन ने खींचा ध्यान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।