Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं इसके बाद कुछ नहीं...', Mahabharat के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे Aamir Khan?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 01 Jun 2025 09:22 AM (IST)

    आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन (Sitaare Zameen Par) की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि अभिनेता के लिए मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है। आइए जानते हैं एक्टर ने ऐसा क्यों कहा?

    Hero Image
    'महाभारत' फिल्म पर काम करने वाले हैं आमिर खान (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रमोशन के दौरान आमिर ने बताया कि इस फिल्म की रिलीज के बाद वह ‘महाभारत’ पर काम शुरू करेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि यह प्रोजेक्ट इतना बड़ा है कि यह उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज शमानी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान आमिर ने कहा, “महाभारत में सब कुछ है- भावनाएं, गहराई, और भव्यता। दुनिया में जो कुछ भी है, वह इस कहानी में मिलेगा।” उन्होंने यह भी कहा, “शायद इसे करने के बाद मुझे लगे कि अब मेरे पास करने को कुछ बचा नहीं। इसकी कहानी इतनी खास है कि इसके बाद कुछ और करना मुश्किल होगा।”

    ‘महाभारत’ बनाना सबसे बड़ा सपना

    आमिर ने पहले ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ को बताया था कि ‘महाभारत’ उनका सबसे बड़ा सपना है। उन्होंने कहा कि इसकी स्क्रिप्ट तैयार करने में ही सालों लग सकते हैं। आमिर ने यह भी साफ किया कि वह अभी यह तय नहीं कर पाए हैं कि इस फिल्म में वह अभिनय करेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, “हम किरदारों के लिए सबसे सही कलाकार चुनेंगे।” यह प्रोजेक्ट इतना विशाल है कि इसे एक फिल्म में नहीं समेटा जा सकता।

    Photo Credit- X

    आमिर ने बताया कि यह कई हिस्सों में बनेगी, जैसे ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’। इसके लिए कई निर्देशकों की जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने कहा, “यह अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन हमें कई निर्देशक चाहिए होंगे।”

    ये भी पढ़ें- Aamir Khan की 'लगान' को Oscars Academy ने किया सम्मानित, फिल्म के गाने को मिला स्पेशल मेंशन

    'सितारे जमीन पर' की रिलीज के बाद करेंगे काम

    आमिर ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वह ‘महाभारत’ को एक यज्ञ की तरह मानते हैं। उन्होंने गलाट्टा प्लस को बताया, “महाभारत सिर्फ एक फिल्म नहीं, यह उससे कहीं ज्यादा है। मुझे डर है कि कहीं मैं इसकी महानता को कम न कर दूं।” आमिर इस साल के अंत में ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे। इस फिल्म में वह डार्शील सफारी और जेनेलिया डिसूजा के साथ नजर आएंगे।

    Photo Credit- X

    फैंस आमिर के इस ऐलान से काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, “आमिर और महाभारत का कॉम्बिनेशन ब्लॉकबस्टर होगा!” यह फिल्म न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक कदम हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- Aamir khan की ये सस्पेंस से भरपूर फिल्म देख हिल जाएंगे आप! बॉक्स ऑफिस पर छापे थे करारे नोट