Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir khan की ये सस्पेंस से भरपूर फिल्म देख हिल जाएंगे आप! बॉक्स ऑफिस पर छापे थे करारे नोट

    Updated: Sat, 31 May 2025 02:05 PM (IST)

    आमिर खान (Aamir Khan) एक्टिंग करियर में हर तरह की फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में एक सस्पेंस थ्रिलर का नाम भी शामिल किया जाता है। इस मूवी ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ओटीटी पर भी फिल्म को खूब पसंद किया गया। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    आमिर खान की इस फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्निस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) का नाम चुनिंदा अभिनेता की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो फिल्म के किरदार में खुद को डालने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। खैर, अब अभिनेता दमदार वापसी की तैयारी कर चुके हैं। 'सितारे जमीन पर' से आमिर बॉक्स ऑफिस को हिलाने की तैयारी कर चुके हैं, लेकिन अक्सर लोगों के बीच एक्टर की पुरानी फिल्मों का जिक्र चलता है। आज बात उनकी एक साल 2012 की एक फिल्म की कर रहे हैं, जिसका सस्पेंस आपको भी हैरान कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोचकता पैदा करने के लिए फिल्मों की स्क्रिप्ट में सस्पेंस को शामिल किया जाता है। जब कहानी को बेहतरीन ढंग से लिखा जाता है, तो संभावना कम होती है कि आपको उससे नजरें चुराने का समय थिएटर्स में मिल पाए। आमिर खान ऐसा करना बखूबी जानते हैं। वह अपनी मूवी के किरदार में इस तरह के डूब जाते हैं कि लोगों के दिमाग में उनके हर फिल्मी रोल्स की अलग छवि बन जाती है। ओटीटी के जमाने में सिनेमा लवर्स हॉरर और सस्पेंस से भरपूर फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं। दिग्गज अभिनेता आमिर खान भी इस तरह की एक धांसू फिल्म में काफी पहले काम कर चुके हैं। आप चाहे तो इसका लुत्फ आज भी ओटीटी पर उठा सकते हैं।

    आमिर की इस फिल्म का सस्पेंस उड़ा देगा होश

    वैसे आमिर खान ने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, लेकिन हम यहां जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम तलाश है। स्टार कास्ट की लिस्ट आमिर के अलावा करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी का नाम शामिल है। अगर आपने इस मूवी को देखा है, तो जानते होंगे कि राजकुमार राव ने भी इसमें एक छोटा, लेकिन प्रभावशाली रोल निभाया है। इसके अलावा, दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिका निभाई है।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- Sitare Zameen Par का नया गाना हुआ रिलीज, 'सर आंखों पे मेरे' में इमोशनल नजर आई आमिर-जेनेलिया की जोड़ी

    बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी फिल्म

    आमिर खान की हॉरर सस्पेंस थ्रिलर रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। इस फिल्म की कहानी से लेकर गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। बॉलीवुड में फिल्मों की सफलता का अंदाजा कलेक्शन से लगाया जाता है। इस फिल्म ने भारत में 93.40 करोड़ की कमाई की। वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें, तो मूवी ने 180.83 करोड़ का कलेक्शन किया। साल 2012 में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के साथ ही फिल्म का नाम सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गया था।

    Photo Credit- IMDb

    ओटीटी की बात करें, तो इस मूवी को आप दो पॉपुलर प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। आमिर खान की एक्टिंग को पसंद करने वालों को इस मूवी को एक बार जरूर देखना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Aamir Khan की 'लगान' को Oscars Academy ने किया सम्मानित, फिल्म के गाने को मिला स्पेशल मेंशन