Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitare Zameen Par का नया गाना हुआ रिलीज, 'सर आंखों पे मेरे' में इमोशनल नजर आई आमिर-जेनेलिया की जोड़ी

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:49 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर का नया गाना सर आंखों पे मेरे रिलीज हो गया है। इस गाने में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की जोड़ी नजर आ रही है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। अरिजीत सिंह और शरीवा पारुलकर ने मिलकर इसे गाया है। आइए जानते हैं कि सॉन्ग को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    Hero Image
    सर आंखों पे मेरे सॉन्ग हुआ रिलीज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लाल सिंह चड्ढा के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया और अब अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर से वापसी की तैयारी कर चुके हैं। बड़े पर्दे पर फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है। मेकर्स भी लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। अब इसका नया गाना रिलीज हो चुका है, जो आते ही चर्चा में आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म के साथ बेहद जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। गुरुवार को इसका एक नया गाना 'सर आंखों पे मेरे' जारी किया गया है। यह एक इमोशनल सॉन्ग है, जिसमें आमिर खान और जेनेलिया देशमुख को दिखाया गया है।

    फिल्म के गाने में क्या खास देखने को मिला?

    सितारे जमीन पर फिल्म का नया गाना भावनाओं से भरपूर है। इसकी धून फिल्म की कहानी को परिभाषित करने का काम करती है। गाने को अरिजीत सिंह और शरीवा पारुलकर ने मिलकर गाया है। दोनों की आवाज इसे परफेक्ट इमोशनल सॉन्ग बनाती है। बता दें कि इस सॉन्ग के जरिए आमिर खान और जेनेलिया को स्क्रीन पर साथ देखा गया है। दोनों की स्क्रीन परेजेंस अच्छी लग रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

    ये भी पढ़ें- 'लाल सिंह चड्ढा' जैसा होगा Sitaare Zameen Par का हाल? रिलीज से पहले ही मचा बवाल, Aamir Khan ने उठाया ये कदम

    यूजर्स ने कैसा दिया रिस्पॉन्स?

    सॉन्ग को सुनने के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर की है। कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने आमिर और जेनेलिया की जोड़ी पर प्यार लुटाया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर गाने की वीडियो शेयर की और लोगों ने उनकी तारीफ करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस गाने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट भी फिल्म को लेकर डबल हो गई है।

    Photo Credit- IMDb

    कब रिलीज होगी सितारे जमीन पर फिल्म?

    आमिर खान की सितारे जमीन पर की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में सबसे ज्यादा चल रही है। रिलीज डेट की बात करें, तो इस मूवी को 20 जून के दिन सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। मूवी में आमिर खान और जेनेलिया की जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

    ये भी पढ़ें- Suniel Shetty ने किया आमिर खान का बचाव, 'सितारे जमीन पर' के बॉयकॉट पर दिया करारा जवाब!

    comedy show banner
    comedy show banner