Suniel Shetty ने किया आमिर खान का बचाव, 'सितारे जमीन पर' के बॉयकॉट पर दिया करारा जवाब!
आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सितारे जमीन पर के बॉयकॉट की मांग के बीच दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आमिर का बचाव करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। आइए इस पूरे विवाद पर एक्टर ने क्या कुछ कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अक्सर चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ समय से वह एक्टिंग से ब्रेक पर चल रहे थे, लेकिन अब वह 'सितारे जमीन पर' के जरिए सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। लाल सिंह चड्ढा के लिए भी एक्टर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इसमें उनके साथ करीना कपूर ने काम किया था। खैर, अब एक बार फिर उनकी अपकमिंग फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। अमिर की आने वाली फिल्म के बॉयकॉट पर दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने रिएक्शन दिया है।
सुनील शेट्टी का नाम उन चुनिंदा स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो हर विषय पर बेबाकी के साथ बात करते हैं। बॉलीवुड के गलियारों में आमिर खान की आगामी फिल्म की चर्चा खूब चल रही है। यह भी कहा जा सकता है कि कुछ लोग आमिर की फिल्म पर अंग्रेजी मूवी से कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं। यह सिलसिला फिल्म का टीजर आउट होने के बाद से शुरू हुआ है।
सुनील शेट्टी ने किया आमिर खान का बचाव
अभिनेता ने हाल ही में एबीपी को दिए इंटरव्यू में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण फिल्मों की आलोचनाओं पर से जुडे़ सवाल का जवाब दिया। एक्टर ने लोगों को अतीत के आधार पर मूल्यांकन ना करने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि पॉपुलर स्टार्स अक्सर अनजाने में ऐसे लोगों के साथ पोज देकर निशाने पर आ जाते हैं, जिनका नाम विवादों से जुड़ा रहता है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'लाल सिंह चड्ढा' जैसा होगा Sitaare Zameen Par का हाल? रिलीज से पहले ही मचा बवाल, Aamir Khan ने उठाया ये कदम
शेट्टी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में आमिर खान की हो रही आलोचना का जवाब दिया है। उनका कहना है कि 'लोगों को अतीत को भूल जाना चाहिए। इतिहास कभी भी वर्तमान का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। तुर्की की स्थिति उस समय में और आज काफी अलग है। इस वजह से हमें आगे क्या करना है, यह हमारा खुद का फैसला होना चाहिए। अतीत के आधार पर फैसले नहीं लेने चाहिए।
Photo Credit- Instagram
पुरानी तस्वीर वायरल होने की वजह से ट्रोल हुए आमिर खान
आमिर खान की फिल्म के बॉयकॉट की मांग सोशल मीडिया पर उनकी तुर्की के राष्ट्रपति के साथ तस्वीर वायरल होने पर शुरू हुई। दरअसल, साल 2017 में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन के साथ आमिर खान की एक तस्वीर सामने आई थी। इसके बाद लाल सिंह चड्ढा फिल्म की शूटिंग के दौरान तुर्की यात्रा में एमीन एर्दोआन के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।